कापासेड़ा, नई दिल्ली से नंदकिशोर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते जाने और ट्रेन के शुरू हो जाने से बिहार-यूपी जाने वाले मजदूरों की भीड़ स्टेशन पर बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ़ रेलवे के नए नियमों के तहत ट्रेन खुलने के समय से दो घंटे पहले स्टेशन पहुँचकर सारी जाँच प्रक्रिया से गुजरना होगा, लेकिन लोग डर के मारे चार घंटे से भी पहले पहुँच जा रहे हैं। इस भीड़ की वजह से लोग कोरोना संक्रमण फैलने के डर से भयभीत भी हैं।