मनरेगा के तहत अगर किसी भी ग्राम-पंचायत के सरपंच या सचिव अगर किसी मज़दूर को काम देने में आनाकानी कर रहे हैं या मज़दूरों की जगह मशीन से काम ले आढ़े हैं तो आप सीधे अपने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के पास सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं, क्योंकि हर ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के अधीन, उन्हीं के निरीक्षण में मनरेगा के सारे कार्य होते हैं। इसके अतिरिक्त आप मध्य प्रदेश के के मनरेगा इंचार्ज श्री ओवैस अहमद जी से उनके मोबाईल नम्बर 9425005575 पर कॉल कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
Comments
मनरेगा के तहत अगर किसी भी ग्राम-पंचायत के सरपंच या सचिव अगर किसी मज़दूर को काम देने में आनाकानी कर रहे हैं या मज़दूरों की जगह मशीन से काम ले आढ़े हैं तो आप सीधे अपने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के पास सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं, क्योंकि हर ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के अधीन, उन्हीं के निरीक्षण में मनरेगा के सारे कार्य होते हैं। इसके अतिरिक्त आप मध्य प्रदेश के के मनरेगा इंचार्ज श्री ओवैस अहमद जी से उनके मोबाईल नम्बर 9425005575 पर कॉल कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
June 23, 2020, 4:32 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: MNREGA govt entitlements int-PAJ