Ratan Kumar Shah from Jharkhand by the means of Sajha Manch is requesting guidence to get back his due salary from a company called ECOM express which is in Rajmarg Parkhand, Sahebganj district.
Ratan Kumar Shah from Jharkhand by the means of Sajha Manch is requesting guidence to get back his due salary from a company called ECOM express which is in Rajmarg Parkhand, Sahebganj district.
Comments
अगर ठेकेदार आपका वेतन ठीक से नहीं दे रहा है तो नियोक्ता या कंपनी आपका वेतन देने के लिए उत्तरदायी है, अगर कंपनी के स्टाफ या मैनेजर आपको एक तारीख देते है तो आप अपनी कंपनी से उसे लिखित में ले लीजिए। और यदि फिर आपके नियुक्त या कंपनी उस तारीख पर आपकी सैलरी नहीं देते तो आप लेबर ऑफिस में यूनियन की सहायता से या फिर खुद भी लिखित में कंप्लेंट कर सकते हैं, जहां आपको यह प्रूफ करना पड़ेगा की आपकी कंपनी ने आपको सैलरी नहीं दी है। हम आपको सुझाव देते हैं कि आप जब भी किसी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो कंपनी आपको कुछ दस्तावेज देता है, यदि कंपनी आपको दस्तावेज नहीं देती है तो आपको इसकी मांग करनी चाहिए क्योंकि यह आपका अधिकार है और कंपनी आपको दस्तावेज देने से नहीं मना कर सकती, भले ही आप कॉन्ट्रैक्ट या पीस रेट के आधार पर काम कर रहे हों, केवल तभी आप यह साबित कर पाएंगे कि आप उस कारखाने में कार्यरत हैं, यह कुछ निम्नलिखित दस्तावेज़ हैं जो कंपनी अपने मजदूरों को देने के लिए बाध्य है, नियुक्ति पत्र, आई.डी कार्ड, वेतन पर्ची, यू.ए.एन नंबर, ई.एस.आई I.P नंबर के अनुसार हैं। हम यह भी सुझाव देते हैं कि आप और आपके दोस्त यूनियनों के साथ जुड़े रहें।
May 18, 2020, 5:15 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ industrial work wages workplace entitlements