ये विशाल है, नारौल, अहमदाबाद से और साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक दिहाड़ी मज़दूर नागेंद्र नाथ यादव की परेशानी से हमें अवगत करा रहे हैं, जो अहमदाबाद, भटवा के निवासी हैं और लॉक डाउन में में इन्हें अभी तक कहीं से, किससे भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है। किसी तरह लोगों से माँगकर इनका काम चल रहा है।