ये हेमलता जी वटवा गाँव में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मज़दूरों की समस्या के बारे में बता रही हैं कि उनके पास राशन कार्ड न होने के कारण अभी तक कोई भी सरकारी मदद या फिर राशन की सहायता नहीं मिली है, जिसकी वजह से लॉक डाउन की अवधि में उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को उनकी इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्हें राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करानी चाहिए।