तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे एक निजी कनि में काम करतें है। और लोक डाउन के कारण अभी कंपनी बंद हो गई है। जिस कारण भोजन की बहुत समस्या हो रही हैं। आगे बताते हैं कि सरकार के द्वारा कुछ लोगों को तो राशन बाट गया था। परन्तु इन्हे राशन नहीं मिला है। वे साझा मंच से आग्रह कर रहें हैं कि सहायत करें