हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की वो एक कंपनी में काम करते थे तथा बिच में तबियत खराब हो जाने के कारण उनहोंने कंपनी से दो दिन की लीव ली थी। बताते है की जब वो कंपनी वापस गए तो वहा के कर्चारी उन्हें काम से निकाल दिए। बताया की इनका पैसा भी कंपनी में कुछ बाकी था जब इन्होंने पैसा माँगा तो उसके लिए भी कर्मचारियों ने इंकार कर दिया।