गुजरात राज्य के अहमदबावद जिला से राजेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वो बांधका मजदूर विकास संध में काम करते है और आज काफी साड़ी संख्या में मजदूर कलेक्टर ऑफिस के सामने सिर्फ इस्सलिये जमा हुवे है ताकि उन्हें उनका हक़ मिल सके। बताते है की यह सारे श्रमिक सरकार की शर्म विरोध नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है,उन्होने कहा की मजदूरों को उनका हक़ नहीं मिल रहा है। मजदूरों को महीने के पुरे तीस दिन काम नहीं मिलता,यदि कोई मजदूर ओवरटाइम करता है तोभी उन्हें ओवरटाइम का पैसा नहीं मिलता है साथ ही सरकार के द्वारा मजदूरों के लिए जो योजनाए बनाई गई है उनका भी लाभ नहीं मिलता है इस लिए ये सारे मजदूर आज धरना प्रदर्शन कर रहे है। अंत में उन्होंने यह भी कहा की यदि अब भी सरकार इन सारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है तो हम भी मत्तदान नहीं करेंगे।