गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला से ऋषि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से रमेश भाई से हुई। रमेश ने बताया कि अहमदाबाद में अलग अलग ट्रेड यूनियन,कई संगठन और मज़दूरों के लिए सेवा प्रदान करने वाले मज़दूर संगठन सब एकजुट होकर सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में बेरोज़गारी बढ़ी हुई है,काम की तलाश करने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है,यह देश की सबसे बड़ी समस्या है। सरकार अगर 44 क़ानून को बदलकर चार कोड में तब्दील करेगी तो मज़दूरों को पहले से अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अगर यह प्रदर्शन सफ़ल नहीं होगी और सरकार मज़दूरों की मांगों को पूरी नहीं करेगी तो आगे मज़दूरों द्वारा इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।