गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला से हमारे एक श्रोता ने बताया कि अहमदाबाद में ठेका में कार्य करने वाले जितने भी प्रवासी श्रमिक हैं वो लोग जब भी कंपनी प्रबंधन से अपने हक़ माँगते हैं ,चाहे वो वेतन बढ़ाने की बात हो या बोनस पाने की ,उन्हें प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी दे दी जाती हैं। इस कारण वे लोग कई अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के द्वारा यह जानना चाहते हैं कि इन प्रवासियों को कैसे संगठित किया जाए जिससे यह सभी एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज़ उठा पाए।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Dec. 2, 2019, 5:11 p.m. | Tags: PADAM-ADV   govt entitlements   int-PAJ   industrial work