अहमदाबाद से प्रकाश साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि इनकी कम्पनी में काम के दौरान किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होता, न ही कोई अधिकारी कभी जाँच के लियी आता है, शिकायत करने पर नौकरी से निकाले जाने का ख़तरा है। ऐसी स्थिति में क्या किया जा सकता है?

Comments


साझा मंच के माध्यम से एक श्रमिक भाई कहते हैं कि उन्हें कंपनियों में पर्याप्त सुविधाएँ नहीं मिलती, हालांकि यह सवाल यह जानकारी, अधूरा और अस्पष्ट है। जैसे कि आप किस तरह की सुविधाओं के बारे में बात कर रहे हैं और वह किस प्रकार ठीक से नहीं दी जाती। लेकिन फिर भी हम बताना चाहेंगे कि अक्सर सवाल इसी प्रकार के आते हैं के श्रमिकों को सुविधाएँ ठीक तरीके से नहीं मिल रही, न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है, वहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, बोनस नहीं मिलता है, पीएफ-ईएसआई नहीं कटता है, इस तरह की असुविधा। तो अलग-अलग प्रश्नों के उत्तर में इन सब के जवाब मौजूद हैं। तो आप से निवेदन है कि आप उन जवानों को मोबाइल वाणी के ऐप या फिर नंबर डायल करके सुन सकते हैं, और देख सकते हैं। आप उस पर उन परेशानियों के निदान और समाधान के ऊपर हुई चर्चा को सुन सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Nov. 5, 2019, 6:22 p.m. | Tags: PADAM-ADV   int-PAJ   workplace entitlements