दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार से रफ़ी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद नाकुल से हुई। बातचीत के दौरान मोहम्मद नाकुल जी ने बताया कि वो 10 साल से सर्पिक कंपनी में कार्य कर रहे हैं। इस कंपनी में लगभग 300 लोग कार्यरत हैं। उनके और बाकी कुछ कामगारों का पी.एफ का पैसा तो कट रहा हैं परन्तु वो मिलता नहीं हैं। उनको वेतन पर्चा मिलता हैं लेकिन उनको पी.एफ व यु.ए.एन नंबर नहीं मिला हैं। इसके साथ ही मोहम्मद नाकुल जी कहते हैं कि अगर मतदान आधार कार्ड के इस्तेमाल से होता तो प्रवासी श्रमिकों को समस्या नहीं होती।

Comments


कंपनी ने आपको पीएफ नंबर नहीं दिया है, तो सबसे पहले आप सभी श्रमिकों को काम शुरू करते समय ही इसकी मांग करनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है आप कंपनी से पीएफ नंबर मांगें और अपना यूएएन एक्टिव करने के बाद चेक करें कि आपका पीएफ जमा भी हो रहा है या नहीं, अगर कंपनी किसी भी तरह से सहियोग नहीं करती है तो आप सभी पीएफ दफ्तर में कंपनी की बेनियमियों के बारे में सूचना दे सकते हैं। पीएफ विभाग ऐसी कंपनियों को नोटिस भेज कर कार्रवाई करता है।
Download | Get Embed Code

May 7, 2019, 12:05 p.m. | Tags: int-PAJ