उत्तरप्रदेश राज्य के ज़िला चित्रकोट से पन्ना लाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि ठेकेदार द्वारा मज़दूरों से कड़े व जबर्दस्ती काम करवाया जाता हैं। और मज़दूरों को बिना वजह कार्य से निकाल दिया जाता हैं।उन्हें अवकाश भी नहीं मिलता यहाँ तक कि उनसे देर रात तक कार्य भी करवाया जाता हैं। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी होने के कारण मजदूरों को काफी परेशानी होती है। उनकी ऐसी स्थिति में अधिकारी व ठेकेदार कोई ध्यान नहीं देते हैं।
Comments
Transcript Unavailable.
March 20, 2019, 12:16 p.m. | Tags: int-PAJ