दिल्ली एनसीआर के आई.एम.टी मानेसर से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से बताते हैं, कि वे नेहा इंटरप्राइजेज में काम करते हैं और पीएफ पार्म में सुधार न होने की वजह से पीएफ निकालने के लिए करीब एक माह से काफी परेशान थे। हर बार पीएफ ऑफिस का चक्कर काटते रहते, कई बार ठेकेदार से भी बात किया लेकिन पीएफ नहीं निकल पाया। एक दिन साझा मंच के नंबर पर कॉल किया, जिसके बारे में रफी जी ने बताया था। बात कर अपनी समस्या साझा की। रफ़ी जी ने बताया की आप करेकशन फॉर्म भर कर पीएफ दफ्तर में जमा करवाइए और कोई भी आपको इनकार नहीं कर सकता है, ये आपका हक है। इसके बाद फॉर्म ऑफिस में जमा किया । और पीएफ हासिल हो गया। इसके बाद शंकर जी ने जाना कि पीएफ फार्म में सुधार करवा कर कैसे पीएफ हासिल किया जा सकता है यही जानकारी अपने साथी लोगों के सााथ बांटी और उनके भी फार्म जमा करवाए।