उत्तरप्रदेश,गाज़ियाबाद से विनय सिंह साझा मंच के माध्यम से यह बताते हैं कि गाज़ियाबाद स्थित एक कम्पनी में सिक्यूरटी गार्ड के रूप में काम करते थे। जहाँ पर इन्हे जनवरी माह से वेतन नहीं मिला था। कम्पनी के अधिकारीयों से कई बार वेतन की मांग करने पर कहा जाता था, की अभी तक आपका चेक नहीं बना है। इसके बाद विनय जी ने साझा मंच के कर्मचारियों से संपर्क किया। उसके बाद साझा मंच के सफल प्रयास से 10 से 15 दिन के अंदर में ही विनय जी को उनका वेतन मिल गया। इसके लिए वो साझा मंच को तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।