- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल टीका निर्माताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड से प्रभावित आम लोगों को रक्षा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। - देश में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति चार गुणा बढाई गई। - श्रम मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिए 20 नियंत्रण कक्ष पुन: आरम्भ किये। - दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी कामगारों से अपील की कि वे कोरोना के डर के कारण शहर न छोड़े । - कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ के 28 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया। - तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और पुद्दुचेरी में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया। - पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के छठे चरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी। निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों पर अधिकतम एक हजार मतदाताओं को मतदान करने की मंजूरी। - कोविड महामारी के मद्देनजर यूजीसी की अगले माह होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा -नेट स्थगित। - मंत्रिमंडल ने वित्त विधेयक 2021 में संशोधन का अनुमोदन किया। बंगलौर मेट्रो रेल परियोजना चरण दो-ए और दो-बी को मंजूरी मिली।
- देश में पहली मई से 18 वर्ष से आयु के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में देश के प्रमुख चिकित्सकों और शीर्ष औषधि कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। - सरकार ने कहा--रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - देश में अब तक कुल 12 करोड 38 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। - देश में आज दो लाख 73 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। - कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रात से छह दिन का लॉकडाउन लागू। - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त। - उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले गये। - भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मछली पकड़ने वाली पोत से तीन हजार करोड़ रूपये के मादक पदार्थ जब्त किये। - पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच फ्रांस ने अपने 15 राजनयिक वापस बुलाये। - डी.आर.डी.ओ. ने कोविड महामारी में वरदान साबित होने वाला--सप्लीमेंटल ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम विकसित किया। - नासा के हेलिकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर सफल उड़ान भरकर इतिहास रचा। - देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सेंसेक्स में 883 अंक की गिरावट। - रवींद्र जडेजा और मोईन अली के स्पिन जाल में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज, चेन्नई सुपर किंग्स ने 45 रनों से जीता मैच
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी को परास्त करने के लिए जांच निगरानी और उपचार की रणनीति अपनाने पर बल दिया। - केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रतिबंधों के कारण टीकाकरण अभियान पर विपरीत असर न पड़े । - रेलवे ने कहा--राज्यों की मांग पर देशभर में तीन लाख आइसोलेशन बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। रेल विभाग लिक्विड चिकित्सीय ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों को पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार। - केन्द्र ने सभी राज्यों के जन स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 162 प्रेशर स्विंगएडसॉर्प्शन ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की मंजूरी दी। - सरकार ने कहा-एंटी वायरल औषधि रेमडेसिविर का उत्पादन अगले 15 दिनों में दोगुना कर लगभग 3 लाख वॉयल्स प्रतिदिन कर दिया जाएगा। - देश में पिछले 24 घंटों में2 लाख 61 हजार से अधिक लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। - अब तक देश में 12 करोड़ 26 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। - निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता सयातन बासु और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया। - जे.ई.ई. मुख्य प्रवेश परीक्षा -2021 अगले आदेश तक स्थगित। - पौलेंड के केल्से में, विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत की पांच महिला और पुरूष मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। - आई.पी.एल. क्रिकेट में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 38 रन से हराया। मुम्बई में डेल्ही कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयोंऔर राज्य सरकारों के बीच तालमेल पर जोर दिया। - केंद्रने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऑक्सीजन लाने-ले-जाने वाले वाहनों की निर्बाध आवाजाही को सुनिश्चित करने को कहा। - स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्धनने कहा--सरकार, कोविड महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा से जुडे बुनियादीढांचे का विस्तार कर रही है। - केंद्रीयगृहसचिव ने छत्तीसगढ और उत्तर प्रदेश में कोविड-19की स्थिति की समीक्षा की। - आई.एस.सी.ई. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कीं। - पश्चिमबंगाल विधानसभा चुनाव के कल होने वाले पांचवे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी। - दो लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान कल। - निर्वाचनआयोग ने कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के लिए प्रचार के समय में कटौती की। - ब्रिटेनने भगोडे हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी। - विदेशमंत्री एस. जयशंकरने कहा--भारत, अफगानिस्तान के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। - और, चेन्नई पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची, पंजाब किंग्स को पिछले 10 मैच में 8वीं बार शिकस्त दी।
- नीट-स्नाकोत्तर परीक्षा स्थगित । स्वास्थ्य मंत्रीडॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा - नई तिथि का फैसला बाद में किया जायेगा। - केंद्र ने राज्यों को आश्वासन दिया-देश में मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार उपलब्ध । - भारतीय औषध महानियंत्रक विदेशी कोविड वैक्सीन के उपयोग के बारे में आवेदन मिलने के तीन दिन के अंदर निर्णय लेगा। - देश में अब तक 11 करोड 44 लाख कोविड टीके लगाये गए। - केंद्रीय गृहसचिव ने उच्चस्तरीय बैठक में मध्य प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। - कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात से सप्ताहांत कर्फ्यू लागू होगा। - कई राज्यों की सरकारों ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की। - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना से कहा-भविष्य के खतरों से निपटने के लिए दीर्घावधिरण नीति बनाई जाये। - केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा-भारत हाइड्रोजन इको सिस्टम के विकास की दिशा में बढ रहा है। - विभिन्न राज्यों में लोकसभा की दो और विधानसभा की 12 सीटों के उपचुनाव का प्रचार समाप्त । - उत्तर प्रदेश के18 जिलों में पंचायत चुनावों के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न । - आईपीएल क्रिकेटमें मुम्बई के वानखेडे स्टेडियम मेंक्रिस मौरिस की ताबड़तोड़ पारी से जीता राजस्थान, दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया
- केन्द्रीय औषध विनियामक के विशेषज्ञ समूह ने रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी। - महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए स्थगित। - कुंभ मेले में जाने के लिए आर टी पी सी आर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये। - निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया। - सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत में कोविड महामारी के बीच नई परियोजनाओं पर दस लाख 72 हजार करोड़ रुपये का निवेश। - फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां -वेस ली द्रियां आज रात से पांच दिन की भारत यात्रा पर। रक्षा सहयोग, जलवायु परिवर्तन और व्यापार पर प्रमुखता से चर्चा। - सेंसेक्स में दोपहर बाद के कारोबार में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट। - आईपीएल क्रिकेट में, मुम्बई में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - टीका उत्सव कोरोना महामारी के खिलाफ दूसरे महासंग्राम की शुरुआत है। -श्री मोदी ने देश की टीकाकरण क्षमता के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया। लोगों से महामारी से निपटने में कोविड संबंधी एहतियात का पालन करने का आग्रह किया। -भारत विश्व में सबसे तेज गति से कोविड टीकाकरण करने वाला देश बना। 85 दिन में 10 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए। -केंद्र ने देश में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार होने तक रेमडेसिविर इन्जेक्शन और इसके औषधीय घटकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया। -महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। -दिल्ली सरकार ने विवाह और अंतिम संस्कार को छोडकर सभी आयोजनों पर 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया। सार्वजनिक वाहन और सिनेमा हॉल आधी क्षमता के साथ चलेंगे। -पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर। -बंगलादेश में कल संस्कृत सिखाने वाला ऐप जारी किया जाएगा। -आईपीएल क्रिकेट में, केकेआर ने हैदराबाद को दी पटखनी, 10 रन से मैच जीतकर की शानदार शुरुआत।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 76 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ। विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के साथ ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए प्रचार जोरों पर। कोविड के बढते मरीजों की संख्या पर नियंत्रण के लिए कल से देशभर में टीका उत्सव आयोजित किया जाएगा। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में 10 करोड से अधिक टीके लगाये गये। छत्तीसगढ के आठ जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लागू। राजस्थान सरकार ने कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नौ शहरों में तीस अप्रैल तक रात का कर्फ्यू लगाया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए एक बार फिर किसानों से उनका विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। विश्व होम्योपैथी दिवस पर दिल्ली में दो दिन की वैज्ञानिक संगोष्ठी आज शुरू हुई। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सडक दुर्घटना में 10 लोग मारे गए। आई.पी.एल. क्रिकेट में मुम्बई में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से जारी। हॉकी में--ब्यूनस आयर्स में, एफ आई एच प्रो० लीग मैच में कल भारत का मुकाबला ओलिम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना से।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड महामारी की स्थिति और टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए जन-भागीदारी और जन-आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ में मरीजों की बढती संख्या और मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का केन्द्रीय दल भेजने का निर्देश दिया। देश में अब तक लगभग 7 करोड 60 लाख कोविड टीके लगाये गये। जम्मू-कश्मीर में कोविड मरीजों के बढने के मद्देनजर स्कूलों में 9वीं तक की कक्षाएं 18 अप्रैल तक बंद। बिहार सरकार ने 11 अप्रैल तक स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया। तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनावों के लिए और पश्चिम बंगाल तथा असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम समाप्त, मतदान मंगलवार को होगा। केन्द्र ने उत्तराखंड सरकार को जंगल में लगी आग पर नियंत्रण के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। विश्वभर में प्रभु यीशू के पुर्नजीवित होने का ईस्टर पर्व मनाया गया । भारतीय बैडमिंटन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के फाइनल में प्रवेश किया।
- आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू होगा। विशेषज्ञों ने लोगों से आग्रह किया कि वे नि:संकोच टीका लगवाएं। - केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ कोविड टीकाकरण अभियान और इसकी तैयारियों की समीक्षा की। टीके की बर्बादी एक प्रतिशत से कम रखने को कहा। - सरकार ने कहा - आठ राज्यों में प्रतिदिन कोविड से संक्रमित होने वाले नये मरीजों की संख्या में 84 प्रतिशत की बढोतरी हो रही है। - पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज । - केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के साथ ही पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हुआ। - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में दस हजार नौ सौ करोड रुपए के निवेश की अनुमति दी। - भारत और ताजिकिस्तान आर्थिक साझेदारी को और बढाने पर सहमत। विदेश मंत्री डॉक्टर एस० जयशंकर और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिराजिद्दीन मुहिरिद्दीन ने दुशांबे में द्विपक्षीय सम्बंधों पर चर्चा की। - गुजरात में सीबीआई अदालत ने इशरत जहां मुठभेड मामले में तीन आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला खत्म किया। - विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 21-22 के लिए भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सात दशमलव पांच से लेकर 12 दशमलव पांच प्रतिशत का अनुमान व्यक्त किया। - भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर बरकरार। - टेनिस में फ्लोरिडा मियामी ओपन के महिला सिंलग्स सेमीफाइनल में आज विश्व की नम्बर एक खिलाडी एश्ली बार्टी का मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वेतोलीना से होगा।