''धनबाद राज्य के मोबाइल वाणी के प्रभारी जेएम रंगीला जी और नवाडीह के निर्मल महतो जी जो की पेसे से एक किसान और भारतीए जनता पार्टी बोकारो जिला के महमंत्री भी है। जो की मोबाइल वाणी के जेएम रंगीला जी ने उन से किसानो के हित के लिया उनसे कुछ बातचीत किया और उन्होंने कहा कि देश में किसान की स्थिति का जिम्मा सरकार है और तो और देश में अब तक कोई भी किसान को राष्ट्रीय और राज्य की बागडोर नहीं मिल पाया। देश में आजदी से अब तक देश में केवल राज जमींदार अदि के बेटे को ही देश की बागडोर मिला है। जो की किसानो के हित में बात ही नहीं करते है ,और उन्होंने कहा कि देश और राज्य में जो अभी वर्तामन सरकार है. जो की देश की किसान को जो वादा किया उसे 3 -4 सालो में नहीं किया जा सकता। क्योंकि किसानो की स्थीति 70 वर्ष पूर्व से ही चली आ रही है इसे धीरे -धीरे ही खत्म किया जा सकता है। इस के लिए सरकार ने समर्थन मूल्य को निर्धारित किया गया परन्तु नौकरशाह ने किसानो को समर्थन मूल्य और तो और उनके सामना को सही जगह पर नहीं पहुंचते है। और सरकरी कर्मचरियों को तो 60 वर्ष के बाद पेंसन मिल जाता है परन्तु किसानो को नहीं मिलता। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। कि किसान को भी सरकार 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलाना चाहिए। तभी जा कर देश और राज्य का विकास हो पए गए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.