बोकारो: रमेश कुमार माइती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो स्टील सिटी सेक्टर दो के कृष्णा मोड़ पर दो वाहनो के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बोकारो: रमेश कुमार माइती चास बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाई जा रही " मैं कुछ भी कर सकती हूँ" धारावाहिक के बारे में कहते हैं कि इस धारावाहिक से लोगो को अच्छी शिख मिलती है। इस धारावाहिक में रूढ़िवादी सोच का दर्शाया गया साथ ही इसमें बेटा और बेटी में फर्क न करने की बात भी बताई गई। जो लोगो को अच्छी शिक्षा दे रही है। वे कहते हैं कि हमे बेटा-बेटी को एक सम्मान देखना होगा क्योंकि जो काम एक बेटा कर सकता है वो काम बेटी भी कर सकती है।

बोकारो : रमेश कुमार मैती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत SBI के चीरा-चास शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख रूपये लूट लिया। बैंक लुटेरों ने बैंक के कैशियर द्वारा चाभी न दिए जाने पर मार कर घायल कर दिया

बोकारो जिले से रमेश कुमार मैती ने झर्झंद मोबाइल वाणी को बताया की चास नगर निगम ने शहर में पार्कींग स्थल बनाने का निर्णय लिया है। इससे सड़कों पर लगने वाली अनावश्यक जाम से निजात मिलेगी।

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड के गठन का 14 वर्ष हो गया है लेकिन अबतक जितने भी पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज के बच्चे गाँव इसलिए नहीं जाना चाहते क्योकि गाँव में उन्हें पूरी सुविधा नहीं मिल पाती है।और गाँव को समझ नहीं पाते है।

जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शिक्षा वेवस्था में कई खामिया दिखाई दे रहा है निजी स्कूलो में बच्चे बैठ कर पढाई करते है वहीँ सरकारी विधालय में बच्चो को बैठने के लिए दर्री भी नसीब नहीं हो रहा है।साथ उन बच्चो को गर्मी में पानी और बिजली का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगो का यह मानना है की सरकारी स्कूलो के बच्चो को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है।लेकिन कस्तूरवा विधालय की छात्रा 10वी की परीक्षा में 9 स्थान बनाया है।अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए।

जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मध्य विधालय जमगुडिया में पांच दिवसीय समर कैम्प का समापन बच्चो के साथ हुवा इस समर कैम्प में 575 बच्चो के साथ शिक्षक भी सामिल हुवे इस कैम्प में बच्चो ने बहुत सारे मनोरंजन के साथ-साथ पेंटिंग में भी भाग लिया।

रमेश कुमार मैती चास बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मै कुछ भी कर सकती हूँ धारावाहिक के बारे में कहना कहते अहि की इस सीरियल के द्वारा यह देखने को मिलता है की किस तरह समाज लड़के और लडकियों में भेद करता है। इन्होने कहा अगर संसार में लड़कियां ही न हो तो संसार कैसे बढेगा क्यों की लड़कियां ही है जिस से वंश आगे बढ़ता है। आज लोगो को यह समझने की जरुरत है की इनमे कोई भेद भाव न करे।