Transcript Unavailable.

जिला बोकारो से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज कोण्डा पंचायत सचिवालय में सुबह के 10 बजे से कोण्डा पंचायत साक्षरता समिति की ओर से एक बैठक रखी गई है जिसमे झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग के सचिव के सत्रांक 37/9-435 साथ 28/4/2016 के आलोक में आगामी 21/7/2016 को आयोजीत होने वाली बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा में कोण्डा पंचायत को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए सभी अच्छे से अच्छे निरक्षरो को परीक्षा में शामिल किया जाना है।

नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बैंको मे लिंक फेल रहने से ग्राहको की बढ़ी परेशानी।चंद्रपुरा के कई बैंको मे विगत एक सप्ताह से लिंक फेल होने से ग्राहको को काफी परेशानियो से गुजरना पड़ रहा है।वही नररा निवासी ने बताया की उन्हें शादी के लिए पैसे निकासी करनी थी पर लिंक फेल होने के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। ऐसे मे ग्राहको का कहना है की बैंक कर्मियो एवं उच्याधिकारियो को इस संबंध मे पहल करना चाहिए ताकि ग्राहको को कठिनायो का सामना न करना पड़े। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो,कसमार से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कसमार प्रखंड क्षेत्र के समक्ष पीडीएस दुकानों में आज अन्तोदय कार्डधारियों के बीच चावल,नमक,किरासन तैल का वितरण प्रखंड द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियो के उपस्थिति में किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

अजित जी जिला पश्चिम सिंघभूम से मोबाइल वाणी के द्वारा शिक्षा से जुड़ी कुछ बाते ग्रामीण वासियो के लिए बता रहे है ,जितने भी माता-पिता जो ग्रामीण छेत्रो में रहते है ,वो सोचते है की हम अपने बच्चों को शिक्षा ठिक से नहीं दे पाते है ,लेकिन ग्रामीण छेत्र में माता-पिता को यह भी सोचना है की अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल खुले है ,और वही पर बहुत से बच्चों को कपडा ,पैसा और बहुत से सरकार के तरफ से जो सुविधाएं ,उनके स्कीमों का लाभ उठाये ,क्योंकि सरकार के योजना अभी काफी जोर शोर से चल रही है। दोस्तो अगर अाप भी अपने क्षेत्र की या समुदाय की खबरो से सबको रु-बरू कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे 08800097458 पर

जिला पूर्वी सिंघभूम,गांव पटमदा से प्रिय कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रही है जिसका शीर्षक है "बेटी बचाओ" इस कविता के माध्यम से बता रही है की बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती है सबकी लाडली होती है फिर भी बेटी होने पर लोग खुश नहीं होते बेटियों को समान अधिकार भी नहीं मिलता है।