Transcript Unavailable.
जिला धनबाद से फर्केश्वर महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चिकित्सा वाहन नहीं आने से गरमिनो में आक्रोश है,तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गाँव में स्वाथ्य सुविधा मुहैया कराने के उधेश्य से रास्ट्रीय गरामिन मिशन की ओर से चलन चिकित्साक के माध्यम से सुदूर गरामिनो क्षेत्रो में दवा उपलब्ध कराया जाता था पर एक साल से खेड़ाबेड़ा गाँव में वाहन नहीं आने से गरामिनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तोपचांची प्रखंड में सिटिजन फोरम के हाथो में संचालन हो रहा है,प्रखंड के गरमिनो के द्वारा झारखण्ड मोबाईल वाणी के द्वारा शंकर महतो नरकोपी निवासी ने बताया की सरकार इस विषय पर जल्द पहल करे।
जिला धनबाद से फर्केश्वर महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अवैध तरीके से कोयल उठा कर भट्ठा में जमा किया जा रहा है,तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत खड़िया पंचायत के आदिवाशी बहुल क्षेत्र केसलपुर के बंद पड़े हडकुप भट्ठा के सामने अवैध तरीके से साईकिल में लदवा कर कोयला इकट्ठा किया जा रहा है,और बताते है की पूर्ण में भी कई बार अवैध तरीके से बीसीसीएल का लोहा,कोयला का कारोबार किया जा रहा है,झारखण्ड मोबाईल वाणी के प्रतिनिधि को यह जानकारी केसर पुर निवासी मिसिर लाल सोरेन ने दी है,उन्होने बताया कोयला परक्षेत्र की उक्त स्थल में DIG से जाँच कर धर पकड़ करने की मांग करते है,गरामिनो का कहना है की उस गाँव में इस तरह के कार्य किए जाने पर बदनामी होगा इसलिए उस गाँव के मान सम्मान को बचाए रखने का कोशिश किया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद तोपचांची से फर्केश्वर महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि राशि मिलने के बाद भी स्कुलो में नहीं लगाया गया है चापाकल,धनबाद जिले के 75 स्कुलो में चापाकल नहीं लगाया गया है,इस के लिए प्रधानाध्यापको को 2 अगस्त 2014 को हाई स्कुल धनबाद में सुबह 11:30 बजे से बैठक आहूत की गई है इसमें सभी को आने का निर्देश दिया गया है,साथ ही बैठक में सम्मिलित स्कुलो की ग्राम शिक्षा समिति के खाते को भी अपडेट करा कर लाने को भी कहा गया है,झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं की 162 स्कुलो में चापाकल लगाने के लिए अप्रेल माह में राशि दी गई थी,इनमे से 87 स्कुलो में चापाकल लगाया गया है,विभाग के द्वारा चापाकल नहीं लगने का कारण क्या है,यदि वंहा चापाकल लगाना संभव नहीं है तो राशि वापस ली जाएगी,तोपचांची प्रखंड के विभिन्न स्कुलो में चापाकल लगाया जाना था।
जिला धनबाद से प्रखंड तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की कुछ दिन पहले JMV पर एक खबर दी गयी थी की प्रखंड में डायरिया का प्रोकोप है और विभाग की और से दवाइयो का छिडकाव नहीं किया जा रहा है. पर इसका गहन जाँच करने पर पता चला की जहावर साव की मृत्यु हुई थी और श्राद कार्य में चना वितरण करने के लिए चना को पानी में भिगोया गया था और उस चने में छिपकली गिर गयी थी और उस चने को खाने से लोग बीमार पड़ गए.
धनबाद,तोपचांची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी से एक महिला से साक्षात्कार करा रहे हैं जो गिरिडीह,रामनगर की हैं जिसका नाम अनीता कुमारी है वो परा शिक्षिका हैं जो कहतीं हैं की अभी पाँच महीनो से शिक्षिकों को मानदेय नहीं मिला है जिसके वजह से आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और दूसरी समस्या है की सरकारी शिक्षक के लिए दो बार परीक्षा ले चूका है जिसमें उतीर्ण हुई हैं पर अभी तक सरकार बहाली नहीं कर पाई है, सरकार से गुजारिश करतीं हैं कि जल्द से जल्द बहाली करें इससे थोड़ी बेरोजगारी कम हो जाएगी और जिन स्कुलो में शिक्षक की कमी है वहां की समस्या भी दूर हो जाएगी।
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण छात्रो को पठन-पठान में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।4-7-2014 को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारण होने के बाद उक्त भवनहीन आंगनबाड़ी केन्दर में लघु सिचाई के द्वारा तोपचांची प्रखंड के हरिजन टोला आदि गांवो में भवन निर्माण हेतु आज 25-7-2014 को अंचल अमिन,स्थानीय चेता पंचायत मुखिया,उपमुखिया की उपस्थिति में नापी कर अनापति प्रमाण पत्र देने के लिए खेड़ाबड़ा गांव में ग्रामीणो के सामने स्थल चिंहित कर आंगनबाड़ी भवन निर्माण जल्द से जल्द जमीनी स्थल पर बनाने का पहल किया जा रहा है।
