Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अजय कुमार महतो बस्ती भौराजाँचटांड प्रखंड चिड़िया जिला धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से उनके यहाँ स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.

कतरास मोड झरिया धनबाद से महेश कुमार साह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके गावं में पानी की बहुत ही समस्या है. पानी उन्हें दूर जाकर लाना पड़ता है,उन्होंने सम्बंधित विभाग से अनुरोध किया हैं की उनके गावं की इस समस्या को दूर किया जाये.

धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि २ साल पहले खेराबेड़ा गाँव के डॉ. इश्वर महतो के पुत्र दिलीप कुमार महतो की मृत्यु बिजली के खम्भे से गिरने के कारण हो गई थी. यह घटना उस वक्त घटी थी जब वह रोजगार के तलाश में दूसरे राज्य में जा कर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आज २ साल बीत जाने के बाद भी उनके परिवार वालों को मुवावजा नही मिला और यह मामला कोर्ट तक पहुंचा लेकिन वहां भी उसे न्याय नही मिला.अंत में पंचायत चुनाव में उन्हें सर्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी पत्नी को वार्ड समिति में चुना गया.