गोड्डा से शेखर आलम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की इनका नाम bpl में था पर अभी इन्टरनेट के द्वारा उनका नाम apl में नाम आ गया है और इस apl कार्ड में उनके परिवार के सभी का उम्र में गड़बड़ी आया है तो इनका सरकार से आग्रह है की गरीबो का bpl में नाम रहे।

गोड्डा:निरंजन सिंह का कहना है की महिला आरक्षण बिल पास नहीं होने के पीछे राजनीतिक कारण है। उनका मानना है की यह बिल पास होने से राजनितिक पार्टी हिल जायगी इसके लिए सारी पार्टी जिम्मेवार है इससे उनकी कुर्सी हिल सकती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हालदार प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक आरती प्रस्तुत कर रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोड्डा के अरविन्द कुमार लुकेमिया के बारे में जानकारी दे रहे है,रक्त कैंसर को हुई लुकेमिया कहते है यह रक्त कण पर निर्भर होता है,जब इन रक्त में अवरोध उत्पन्न होता है। तब रक्त का बहना,बुखार न उतरना, जोड़ो में डरा रहना।गर्भवती महिलाओं कोविसेश X-रे कराते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए।

गोड्डा से चन्द्रिका प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की 6 महिना पूर्व विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया था,विद्यालय के अध्यक्ष की मनमानी रूप से बहाली तथा निकाली की जा रही है,विद्यालय में विद्यार्थी भी नहीं आते परन्तु उनके हाजरी भी बना दी जाती है