Transcript Unavailable.

अभिषेक कुमार,गोड्डा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता कहना चाह रहे है।

Transcript Unavailable.

जिला गोड्डा से निरंजन सिह झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि महिलाओ को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए क्योकि जब तक महिला शिक्षित नहीं हो जाती है तब तक महिला का अधिकार का बात करना ही बेकार है क्योकि अगर वो मुखिया बनती है या विधायक बनती है तो उनके पति मुखिया गिरी करते हैं इसलिए महिला को सबसे पहले शिक्षित करना होगा तभी उसका अधिकार की बात करे वरना वो घर में रहती है और उसके पति,देवर मिलकर राजनीति करते हैं।

गोड्डा से निरंजन सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की आगामी 19 और 20 को जिले में लगभग 200 लोगो को मधु मख्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिस से ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे

गोड्डा:निरंजन सिंह का कहना है की महिला आरक्षण बिल पास नहीं होने के पीछे राजनीतिक कारण है। उनका मानना है की यह बिल पास होने से राजनितिक पार्टी हिल जायगी इसके लिए सारी पार्टी जिम्मेवार है इससे उनकी कुर्सी हिल सकती है।

गोड्डा:निरंजन सिंह का कहना है की महिला आरक्षण बिल पास नहीं होने के पीछे राजनीतिक कारण है। उनका मानना है की यह बिल पास होने से राजनितिक पार्टी हिल जायगी इसके लिए सारी पार्टी जिम्मेवार है इससे उनकी कुर्सी हिल सकती है।

अर्पिता कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।

Download | | Get Embed Code

गोड्डा से अमन कुमार रमणी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से होली के बारे में बताते हुए कहते है की होली आपसी प्रेम का त्यौहार है इसे शांतिपूर्वक मानना चाहिए, इन्होने कहा होली पर लड़ाई झगरे से बचना चाहिए और उत्साह पूर्वक होली को मानना चहिये

गोड्डा से निरंजन सिंघ झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की नेता कभी न्ही चाहते है की महिला बिल को पास हो , वो अगर चाहते तो बहुत पहले ही बिल पास हो जाता .