जामतारा जिला से मोहमद आरिफ जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ट्रक चालक शम्भू यादव को अवेध कोयले लादे ट्रक को पुलिस ने पकड़ी है।
जामतारा जिला से मोहम्मद आरिफ जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की चित्तार्कनाली के मध्य विद्यालय के मध्यान्न भोजन के मानदेय संयोजिका अपने घर ले के गयी जिसके चलते स्कूल में मध्यान्न भोजन भी बंद हो गयी है।
जामताड़ा,नारायणपुर से हमद आरिफ हुसैन झारखण्ड मोबाईल वाणी से कहना चाहते हैं की नारायणपुर प्रखंड के कई टोलो और गांव में चेचक का परोप फैल गया है मौसम में बदलाव आने के कारण चेचक के छोटे छोटे दाने और तेज बुखार हो रहा है
जामताड़ा से मोहम्मद आरिफ झारखण्ड मोबाइल वाणी के माधयम से कहते है की फतेहपुर प्रखंड के कई गांव में मौली जाती के लोग रहते जो बॉस का सामान बेचते है आशनगढ़ीया गांव एक ऐसा गांव है जो की विकास से कोसो दूर है शिक्षा का घोर आभाव है गरीबी की वजह साथ ही सरकारी मुलभुत सुविधाओ की कमी के कारन भी लोग पिछड़े है और सरकार की तरफ से भी इनको कोई सहायता नहीं दी जाती है अत:सरकार इनपर ध्यान दे.
जामतारा से मोहम्मद आरिफ जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा कहते है की नगर भवन मैदान में व्यापार बिस्तार मेला का आयोजन किया गया था। इस मेले में सभी प्रकार के स्टाल लगाया गया था।
जामतारा जिला से मोहम्मद आरिफ जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा कहते है की पशुपति देव ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अनियमितता को ले कर शिष्ट मंडल उपयुक्त से मिलेंगे। इन्होने कहा था की इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जाँच करायी जाएगी पर अभी तक कोई कर्यबाही नही हुई।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जमतारा से मुस्तकीम अनसारी झारखण्ड मोबाईल वाणी से के माध्यम से बताते हैं की आज सरकारी स्कूल में एडमिट कार्ड दिया जायगा जिसे परीक्षा आसानीसे दे सकें
जिला जामतारा से संसार अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मुरली पहाड़ी में स्टार क्लब द्वारा किरकेट टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया जा रहा है।साथ विजेता टीमो के लिए उपहार देने का भी निर्णय किया जा रहा है।
