सुमित कुमार,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की आज का मौसम बहुत ख़राब है।
जामताड़ा से मुस्तैकी अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की परीक्षा के दौरान पढाई का प्रेशर रहता जिसके कारन बच्चो के स्वस्थ पर असर पड़ता है अत:परीक्षा के दौरान बच्चो के खान-पान पर ध्यान दे अभिभावक और पढाई का तनाव ना लाये।
ज़याहुल अंसारी,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रह के बारे में बताना चाह रहे है वैज्ञानिको द्वारा एक ग्रह का पता चला है और वो ग्रह का नाम कर्क दिया गया है और वैज्ञानिको का मानना है की चटान के भीतरी भाग परत से ढकी है और इनके पिघलने से इतना पानी निकलेगा की इतना पानी पृथ्वी पर भी नहीं होगा।
मोहमद अंसारी,जम्तारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है पोलटेक्निक का फॉर्म निकल गया है और जो मेट्रिक के स्टूडेंट पोलटेक्निक का फॉर्म भरना चाहते है वह भर सकते है और इंजीनियरिंग की पढाए कर सकते है।
Transcript Unavailable.
मोहमद मुस्तकीम,जम्तारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की जामतारा में व्यापर मेला चल रहा था पर अचानक हुई बारिश के कारन कुछ घाटा हुआ क्योकि दुकान को अचानक बंद करना पड़ रहा है और ग्राहक आना भी बंद कर दिए है इसलिए दुकान कम ही खुले है.
मोहमद आतिफ,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उनके गाव में बिजली की सुविधा होने के बावजूद भी एक घंटा भी लाइट नही रहता है जिस कारन व्यापर भी अच्छे से नहीं चल पा रहा है और मेट्रिक तथा अन्तर के स्टूडेंट को पढने में प्रॉब्लम हो रही है क्योकि उनकी एग्जाम २१ फेब से है और वहा के स्टूडेंट ठीक से पढ़ भी नहीं पा रहे है इसलिए स्टूडेंट बिजली विबाग पर आक्रोस भी है।
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा से ज्याहुल हक़ ने झारखण्ड मोबाईल वाणी द्वारा एक गीत सुनाया।
जामताड़ा से मोहम्मद आरिफ झारखण्ड मोबाइल वाणी के माधयम से कहते है की पारा शिक्षको को सरकारी शिक्षक के वेतन का 25% भी नहीं दिया जा रहा है जबकि वे उतना ही मेहनत करते है अत:प्रशासन से अनुरोध है कि पारा शिक्षको का वेतन बढ़ाया जाये।
