Transcript Unavailable.

शकुंतला देवी लोहरदगा से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताते हुए कह रही है के मोबाइल वाणी के माध्यम से योन हिंसा एवं बाल विवाह की जानकारी मिली,इसके साथ ही बच्चो में मानसिक एवं शाररिक विकास ठीक से नहीं हो पाता और उनको एक-दूसरो के बंधन में बांध दिया जाता है,जिसके कारन उनपर बहुत सारा दबाव बढ़ जाता है,इसलिए 18 साल के बाद ही शाररिक एवं मानसिक जो विकसित होता है और जो उभर पाती है इसलिए हमे मोबाइल वाणी से जानकारी मिली और शकुंतला देवी कहती है के उनकी भी बेटी है,और वो भी इस मोबाइल वाणी से और भी बहुत से बात,समस्या एवं लड़कियों की हिंसा के बारे में सुने ,वो भी अपनी बेटी को अच्छे से पढ़ाना चाहती है और उसको उसके पैर में खड़े करने के बाद ही बंधन में बंधने का कोशिश करेंगी।

शकुंतला देवी लोहरदगा से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताते है कि आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण लोग कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देते है ,कोई व्यवसाय नहीं होने के कारन वे लड़कियों को ज्यादा नहीं पढ़ा सकते और जल्दी शादी कर देते है.इसलिए लड़कियो को भी ये ध्यान देना चाहिए की जब भी पढ़ने का मौका मिले तो मन लगाकर पढ़े और अपने पैरो पर खड़ा हो सके।

Shakuntala Devi from Sinha block of Lohardaga shares about the child marriage. She says that one of her sister was married at the age of 14 years due to bad economic status of her family. In the beginning, her sister’s life was all fine but now her husband drinks a lot and beats her. He also doesn’t understand his responsibilities towards children. Now, the whole responsibility of her family has come to my father. Hence, Shankutala Devi urges that girls should not be married before the age of 18. Before getting married, they should learn to become mature, stand on own feet to be able to earn livelihoods.

Transcript Unavailable.

सकुन्तला देवी,लोहरदगा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की कम उम्र में शादी नही करनी चाहिए।क्योकि बेटी बढ़ने के बाद जब इसे दूसरे घर का हक़दार बनाते है तो बेटी दो घर की अधिकारी बनती है इसलिए बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाना लिखाना चाहिए और बेटा-बेटी को सामान मानना चाहिए। कम उम्र में मानसिक शक्ति और शारीरिक विकास होता है और अगर कम उम्र में शादी हो जाये तो वो विकास नहीं हो पाता है जिस कारण आने वाले पीढ़ी को नुकसान हो सकता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लोहरदगा बीएस कॉलेज से एक कॉलर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कॉल करके बताया कि बीएस कॉलेज लोहरदगा में हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय फूटबल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न गाँव के 64 टीमों ने भाग लिया है आयोजित टूर्नामेंट को देखने के लिए भरी संख्या में दर्शकों का भीड़ है।इस टूर्नामेंट का समापन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा।

Transcript Unavailable.