Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

डौली,हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से रक्षाबंधन पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमे इनका कहना है कि राखी पर सिर्फ एक ऐसा तोहफा देना तुम, माँ-पापा का ख्याल रखोगे सिर्फ यही वचन देना तुम।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मोहम्मद असरार अंसारी जिला हज़ारीबाग़ से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि इस बार फसल बीमा कराने का समय-सीमा बीते 31 जुलाई को समाप्त हो गया है। जिस कारन से कई किसान भाई अपने फसल का बीमा नहीं करा पाएं है।किसानों का सरकार से आग्रह है कि फसल बीमा कराने का समय-सीमा बढ़ाई जाये ताकि वे अपने फसल का बीमा करा सके। साथ ही वे कहते हैं कि पिछले वर्ष धान, मकई का बीमा किसानों द्वारा कराया गया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जबकि रामगढ़ जिले में किसानों को बीमा की राशि का भूगतान किया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मोहम्मद रुस्तम खान जी मोबाइल मीडिया रिपोटर हज़ारीबाग़ से बता रहे है कि प्रखंड के द्वितीय हरित क्रांति योजना के तहत धान प्रत्येक्षण के लिए पांच पंचयात का चयन किया गया है, ए.ओ.संजय कुमार ने बरगड्डा पंचायत भवन में मुखिया आरती देवी के नेत्रित्व में किसानो को इच नि:शुल्क धान वितरण के दौरान कही ,ए.ओ. ने BGREI योजना के तहत कृषको को स्वभावी तथा B.R.R वैरायटी धान प्रत्येक्ष रूप से दिया जा रहा है ,समय समय पर मेडिसिन और खाद भी दिया जायेगा। इस मौके पर ए.ओ. संजय कुमार के इलवा दर्ज़नो लोग उपस्तिथ थे। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।

जिला हज़ारीबाग से मोहम्मद ताज़ीम जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय हज़ारीबाग में वेतन भूगतान की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। सफाई कर्मियों के नेता राम नरेश जी ने बताया कि विगत 9 माह से सफाई कर्मियों को वेतन भूगतान नहीं किया गया है। इसके विरोध में सफाई कर्मियों ने सेफ्टी टैंक को नगर परिषद के मुख्य द्वार पर खड़ा दिया। इस तरह से सफाई कर्मियों के काम पर नहीं आने से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कचड़े का अम्बार लगा हुआ है। दोस्तों अगर आप बी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।