जिला हज़ारीबाग़ से रूपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जल एक ऐसी शब्द है जिसके बिना जीवन अधूरा है बरसात के समय बादल की बुँदे हमारी धरती पर गिरती है और नदियों में जा कर समुन्दरो में जा कर नष्ट हो जाती है हमे इसे रोकनी चाहिए तभी हमारा जल स्तर ऊंचा हो पाएगा। प्रधानमंत्री के योजना से बनी गहरे छोटे-छोटे डोभा में जल को धीरे-धीरे रोकना चाहिए तभी जल की आवश्यक्ता पूरी हो पाएगी। साथ ही हमे पेड़-पौधे लगानी चाहिए ताकि हमारे जल स्तर रुक सके और शुद्ध हवा प्राप्त हो सके। एक पेड़ लगाने से हमे कई तरह का लाभ मिलेगा जैसे-शुद्ध हवा,छाया,फल

जिला हज़ारीबाग़ से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे में बताते है कि मलेरिया बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो मादा मच्छर के कटाने से होता है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान रखना चाहिए,नाली में कीटनाशक दवा डालना चाहिए, खान-पान पर ध्यान रखना चाहिए,पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए,घर के कोने-कोने में सफाई रखना चाहिए,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।तभी अपने समाज को मलेरिया मुक्त कर पाएंगे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्राम बेरही,जीडी से अंशु राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से होता है , जो कि साफ़ पानी में ही पनपता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला हजारीबाग,से तेजनारायण कुशवाहा जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कह रहे है की इंदिरा आवास योजना हो या प्रधान मंत्री योजना या फिर सिद्धू कान्हू योजना हो, किसी भी योजना का नाम बदलने से आवास नहीं बन जाता है।आवास बनने के पहले यहाँ बिचौलिए लोग खड़े होते है कमीशन और घुस लेने के लिए और जबतक वो कमीशन नहीं लेते है तबतक किसी भी व्यक्ति का इंदिरा आवास योजना पास नहीं होता है।साथ ही जिनको इंदिरा आवास योजना या प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला है, उनको सीधे उनके खाते में पैसा भेजा जाये ताकि एक निश्चित अवधि तक उस खाते के मुताबिक उस लाभुक को घर बनाने के लिए लाभ मिल सके,नहीं तो बिचौलिए उनके घर बनने या उससे पहले ही उनसे वसूली कर लेते हैं।अतः ये प्रशासन से अपील करते है की इसपर कड़ी निगरानी होनी चाहिए और विभागीय करवाई भी होनी चाहिए ताकि गरीबो को इस योजना का लाभ मिल सके।