Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला देवघर से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने ममेरी बहन को हुए मलेरिया के विषय पर कहते है की इनकी बहन की स्वास्थ्य काफी ख़राब थी और परिवार के सदस्य उसे बुखार की दवा दे रहे थे , पर बुखार नहीं ठीक हो रहा था तब बलबीर राय जी कहा की घर में ढेर सारा गंदगी जमा है ,पानी जमा हुआ है ,मच्छर भी ज्यादा है, हो सकता है कि उसे मलेरिया है। मच्छर काटने से मलेरिया होता है आप जांच कराइये।ठीक इनके कहे अनुसार लोग सदर अस्पताल गए और खून की जांच कराई तब पता चला की इनकी बहन को मलेरिया है बहन को आठ दिन से बुखार आ रहा था ठण्ड लगकर बुखार हो रहा था ,जी मिचला रहा था,ये सभी लक्षण मलेरिया के है पर सही समय पर दवाई लेने से मलेरिया ठीक हो जाता है।

झारखण्ड राज्य के देवघर जिले से बलबीर जी ने बताया की मलेरिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है ये जानलेवा भी हो सकता है. इस से बचाव के लिए इन्होने साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।अपने घर को साफ़ रखें और अपने घर के आस-पास कहीं किसी गड्ढे और किसी भी पात्र में पानी जमा न होने दें क्यूंकि इस पानी में ही मलेरिया के मच्छर मादा एनोफिलीज पनपते है।पीने का पानी शुद्ध हो इसका विशेष ख्याल रखें और यदि किसी को मलेरिया हो जाये तो तुरंत नजदीकी स्वस्थ केंद्र में जा कर अपना इलाज कराये।

Transcript Unavailable.

जिला देवघर,धरवाडीह से बलबीर राय मोबाइल वाणी पर प्रसारित कि गई खबर के असर के बारे में बताते है कि कई बार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर अवैध बालू घाट के सम्बन्ध में समाचार प्रसारण किया गया था और कई बार इस समस्या पर कारवाही भी की गई साथ ही अंचलाधिकारी श्री सुमित कुमार एवम थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी अहम भूमिका निभाते हुए बालू घाटो का निरीक्षण किये और बालू उठाव कर रहे माफियाओ को अवैध बालू उठाने से मना किये।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.