Transcript Unavailable.

जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज भी बुजुर्ग माता-पिता उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने पहले थें।यह देखा जाता है कि आज के बच्चे अपने माता-पिता के सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं करते हैं।परन्तु जो बच्चे आज के इस दौड़-धुप भरी रोजमर्रा की जिंदगी में अपने अभिभावक,अपने बुजुर्ग की बात नहीं मानते हैं वे गलत राह में चले जाते हैं। जिससे उन्हें आर्थिक,शारीरिक एवं मानशिक छति भी होती है।यह ऐहसास आज के बच्चो में नहीं हुआ है। क्योकि आज के बच्चे बड़े-बुजुर्गों का सम्मान ईश्वर के सम्मान के बराबर में करते हैं।

जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि प्राथमिक शिक्षा एक अनमोल शिक्षा है जो ग्राम में मिलती है और समाज को सुदृढ़ करने का जड़ वहीं से शुरू होता है। इसलिए शिक्षा एक अनमोल रतन है लोगो को इसका पढ़ने और पढ़ाने का जतन करना चाहिए। लेकिन जो शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को मिलती है उसमे कोई गुणवक्ता नहीं रहती है इस विषय पर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी से लेकर ऊपरी अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिस कारण शिक्षा की स्थिति पूरी तरह से ख़राब होती जा रही है

जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि प्राथमिक शिक्षा एक बहुमूल्य शिक्षा है।जो ग्राम पंचायतों में लागु किया जाता है,प्राथमिक शिक्षा जो की विद्यालय से प्राप्त की जाती है।जिसमे बच्चे अपनी जड़ को मजबूत करते हैं। सरकार द्वारा जितनी व्यवस्था प्राथमिक शिक्षा के लिए की गई है यदि उसे शक्ति से जमीनी स्तर पर उतरा जाये छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। परन्तु आज के दौर में यह देखा जाता है की प्राथमिक शिक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है। वे कहते हैं कि आज स्थिति यह है कि छात्र न तो समय पर स्कूल आते है और ना ही शिक्षक।परिणाम स्वरूप शिक्षा महज व्यापार बनती नजर आ रही है। अत: सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कोई ठोस पहल करे ताकि प्राथमिक शिक्षा में जो भी खामियां है उसमे सुधार हो सके।यदि शिक्षा विभाग सख्त हो जाएगी तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकेगी।

देवघर जिले से बलबीर जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में हो रही सड़क दुर्घटना उचित प्रशिक्षण के अभाव के वजह से हो रहा है। सरकार को सही प्रशिक्षण लेने वालों को ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करनी चाहिए।ऐसा कर के ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है। लापरवाह युवा शराब पी कर और मोबाईल से बात करते हुए गाड़ी चलाते हैं एवं दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे नशाखोर लोग सड़क पर गाड़ी ले कर निकल जाते हैं और शहर ,गाँव के सार्वजनिक स्थानों में लोगों या मवेशिओं को टक्कर मारते हैं।सरकार की जिम्मेवारी है कि वो यातायात के कठोर नियम बना कर ,उसे लागु करे तथा ,प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार व्यक्ति को ही लाइसेंस जारी करे।साथ ही यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करे।

देवघर जिले से बलवीर जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्राथमिक शिक्षा को ले कर वो क्या विचार रखते हैं। उनके अनुसार वर्तमान परिवेश में प्रथिमिक शिक्षा का महत्व बहुत है।साथ ही जीवन में शिक्षा का आधार भी यहीं से प्रारम्भ होता है।सामान्यतः गाँवो में प्राथमिक शिक्षा सरकार द्वारा संचालित होती है।सरकार को इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास करनी चाहिए और देश के प्रत्येक क्षेत्र में प्राथमिक स्कुल हो ,इसका प्रबंध करना चाहिए। साथ ही इन स्कूलों में योग्य शिक्षकों की बहाली हो ,इसके लिए भी प्रयास करनी चाहिए।

जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों को सरकार की ओर से ना ही कभी कुछ लाभ मिला है,और ना मिलने की उम्मीद है।क्योकि सरकार की मनसा किसानों के प्रति अच्छी नहीं रहती है।किसानो को ना ही सही समय पर खाद्य मिलता है,ना ही बीज दिया जाता है और ना ही अन्य सुविधा जनक सामग्री। साथ ही सरकार द्वारा बड़े ही पैमाने पर तालाब का निर्माण कराया जाता परन्तु किसी भी तालाब में पानी नहीं रहता है।दूसरी बात रोहन नक्षत्र बीत रही है लेकिन किसानों को बीज,खाद्य मुहैया नहीं किया गया है।अत: सरकार को किसानों के हित में आ कर जो बिचौलिये और दलाल हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर करवाई करनी चाहिए।साथ ही साथ प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए सरकार को किसानों के प्रति रुझाव दिखने की आवश्यकता है।

Transcript Unavailable.

देवघर जिला से जयप्रकाश जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखंड राज्य में भ्रष्टाचार विभिन्न विभागों में इस हद तक समा चूका है कि, सरकार को इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।अगर दोषी और करप्ट अधिकारिओं को चुन -चुन कर नौकरी से हटाया जाय तो,शायद भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकता है।लाखों नौजवान कम वेतन में काम करने को तैयार हैं,जबकि 70 से 80 हज़ार तक वेतन पाने वाले अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। साथ ही अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे पदाधिकारिओं को चिन्हित कर ,पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। तभी झारखण्ड भ्रष्टाचार मुक्त होने की दिशा में बढ़ सकता है।

देवघर जिला के जसीडीह प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर ग्राम से बलवीर जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखण्ड राज्य में एवं विशेष रूप से देवघर जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।झारखंड में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा को पार कर गया है। कर्मचारी-अधिकारी से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।बिना घुस लिए सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होता है।थाना-पुलिस, ब्लॉक आदि किसी भी सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए काम नही होता है।यही नही,सरकारी विभागों में किसी भी प्रोजेक्ट को अंजाम देने के दौरान नीचे से ऊपर तक घुस या पैसों का लेन-देन होता है।भ्रष्ट अधिकारिओं के कारण ,सरकारी योजनाएँ विफल हो रही है।