Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के राँची ज़िला से सोनू तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बरवार क्षेत्र से सटे राय रेलवे स्टेशन जो कई मुनाफा कमाती है लेकिन उस स्टेशन में पेय जल की सुविधा नहीं है। रेलवे स्टेशन में लगाया गया नल टुटा हुआ है। रेलवे प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं देता है। यात्रियों को पानी को लेकर कई समस्या का सामना उठाना पड़ता है
राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एव लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी कोटि के सरकारी/गैर सरकारी स्कूल को सुबह 7 बजे से 12बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है।
झारखंङ में महिला समस्याओं को लेके मनन चिंतन के लिए नेशनल एलायंस फाॅर वूमेन आॅर्गेनाईजेशन तथा झारखंङ सांस्कृतिक संघ ने माही रेस्टोरेंट अरगोङा राँची में महिला संस्थाओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायी कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम के साथ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करें।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य, रांची जिला से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, रांची के डोरंडा क्षेत्र के कुछ राशन कार्ड धारकों का कहना है की, कुछ राशन डीलर एक बार अंगूठा लेने के बाद कहते हैं की बाद में आकर राशन ले जाए लेकिन दुबारा दूकान खोलते ही नहीं हैं, तो कुछ राशन डीलर पूरी मात्रा नहीं देते हैं तथा लगभग इस शटर के सभी राशन डीलर हर एक दो महीना के बाद वाले महीना में राशन सिरे से देते ही नहीं हैं और जिस महीना में राशन मिलता है तो भी सिर्फ चावल ही देते हैं और गेहू मांगने पर कहते हैं की गेहू नहीं आया है जबकि कुछ लोगों ने डीलर्स की दुकानों पर गेहू भी देखा है। लोगों का कहना है की डीलर के गोदामों की जांच होनी चाहिए की ये लोग अगर गरीब को राशन नहीं दे रहें हैं तो राशन जाता कहाँ है?
GROW PWD (डॉ रेड्डी फाउंडेशन ,कडरू, रांची केंद्र में दिव्यांग साथियों के साथ एक मुलाकात करने का मौका मिला। यह बहुत हर्ष का विषय है कि झारखंड के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन यहां पर निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। और यह प्रशिक्षण उनके अंदर रोजगार क्षमता विकास वह आत्मविश्वास बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा।
Transcript Unavailable.