Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा ग्राम से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जंगल खेत और खलियान, झूमर है झारखण्ड की पहचान। हमारा भारत विभिन्नताओं का देश है। जहाँ भारत की सांस्कृतिक अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग गीत/संगीतो की पहचान है, उसी तरह झारखण्ड की संस्कृति में झूमर गीत का एक अहम् हिस्सा है। झूमर का अर्थ झाड़-जंगल से निकली हुई ध्वनि। जंगल झारखण्ड की पहचान है तो झूमर झारखण्ड की आत्मा। झूमर नहीं तो झारखण्ड का पहचान नहीं । झूमर गीत को बचाये रखने के लिए सभी आदिवासी-मूलवासिओं को आगे आना होगा। सभी झारखंडवासियों को मिलकर झूमर गीत के प्रेम को जगाना होगा। सरकार को झूमर जैसे गीतों को आगे लाना चाहिए।
जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है,कोई भी काम बिना घुस के नहीं हो रहे है।इस बात को मुख्यमंत्री तक को पता है कि कोई भी काम घुस के बिना नहीं हो सकता है.इसलिए सबसे पहले इसपर रोक लगाना चाहिए क्योकि जबतक भरस्टाचार पर रोक नहीं लगेगी तबतक राज्य का विकास संभव नहीं है।वही भरस्टाचार सभी सरकारी क्षेत्र में देखा जाता है फिर चाहे वह मनरेगा,जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय में या फिर रोड के विकास की बाते हो,किसी भी विकास में कुछ भी कार्य करवाने में घुस चाहिए होता है.जिसकारण भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच रही है।इसलिए सरकार सबसे पहले भरस्टाचार को रोकने का काम करे। जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है,सरकारी कार्यालय में बिना घुस के कोई कार्य नहीं हो रहे है।साधारण जाति,आय और आवासीय पत्र बनाने के लिए घुस लिया जा रहा है।यदि कही सड़क बन रहा है तो भी घुस लिया जाता है।गरीबो के लिए लाल कार्ड,पीला कार्ड बनवाने के नाम पर भी बिचौलियों के द्वारा घुस लिया जा रहा है।वही गरीबो को मिलने वाला पी डी एस दूकानदार एक किलो चावल प्रति महीने रख लेते है।एक तरफ सरकार चौमुखी विकास की बात करती है वही भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गई है।सरकारी अस्पतालों में रोगियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है,दवा नहीं रहता है जिसकारण लोगो को बाहर से दवा खरीदकर लाना पड़ता है।वही लोग गरीबी,मज़बूरी और लाचारी के कारण पलायन कर रहे है जो झारखण्ड की दुर्दशा बया कर रही है की झारखण्ड अमीर है पर झारखंडी गरीब है.
जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है,कोई भी काम बिना घुस के नहीं हो रहे है।इस बात को मुख्यमंत्री तक को पता है कि कोई भी काम घुस के बिना नहीं हो सकता है.इसलिए सबसे पहले इसपर रोक लगाना चाहिए क्योकि जबतक भरस्टाचार पर रोक नहीं लगेगी तबतक राज्य का विकास संभव नहीं है।वही भरस्टाचार सभी सरकारी क्षेत्र में देखा जाता है फिर चाहे वह मनरेगा,जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय में या फिर रोड के विकास की बाते हो,किसी भी विकास में कुछ भी कार्य करवाने में घुस चाहिए होता है.जिसकारण भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच रही है।इसलिए सरकार सबसे पहले भरस्टाचार को रोकने का काम करे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मोहदा धनबाद से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पर्यावरण प्रदूषण एक जटिल समस्या है। जितने भी पॉवरप्लांट एवं कोयला खदाने है वे सभी मनुष्य के आवश्यकता की पूर्ति हेतु है।लेकिन खदान एवं पावर प्लांट लगाकर दिन-प्रतिदिन जंगलो में पेड़-पौधों को काटा जा रहा है जिसके कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है।सरकार प्रत्येक वर्ष बीज रोपण एवं पर्यावरण बचाव पर सरकार कुछ करती हुई दिखाई देती है लेकिन ये सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति के लिए दिखाया जाता है। आज तक आवश्यकतानुसार पेड़-पौधे नहीं लगाए गए है, जिसके कारण प्रदूषण बढ़ते जा रहा है।इसलिए इस बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर पेड़-पौधे लगाना चाहिए, साथ ही जो पेड़-पौधे काटे जा रहा है उसे भी रोकना होगा।
धनबाद जिले से तफ़ाजुल आजाद जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तोपचांची प्रखंड के महिला जन प्रतिनिधि प्रत्याशी प्रमुख सरिता देवी से बात-चीत की, इस पर उनके इलाके की स्थिति एवं विकास के लिए क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं, इसके बारे में सवाल पूछा गया।जिसमे सरिता जी कहना है कि उनके इलाके के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं अपनाया गया हैं।हर गांव में बिजली,सड़क तथा डोभा निर्माण में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।साथ ही डोभा निर्माण कई जगहों में करवाने की बात की जा रही है।पानी की व्यवस्था,सड़क और स्कूल का मैदान निर्माण करने में सफलता मिली है।महिलाओं को ध्यान में रख कर स्वयं सहायता समूह की स्थापना की गई है। समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दी गई है।जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था दी गयी है।महिलाओ के प्रति हमेशा आगे रहते है तथा उनका साथ हमेशा देते है।
Transcript Unavailable.
