चतरा,जैमुल,कान्हाचट्टी से भीम पासवान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की तुलबुल पंचायत में आज नवी और आठवी की छात्रो को साईकिल वितरण किया गया जो करीबन 33 छात्र थे और बाकि बचे हुए छात्राओ को शनिवार को साईकिल दिया जायेगा।

Transcript Unavailable.

भीम पासवान चतरा,कान्हाचट्टी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चुलबुल मध्यविध्यालय में छात्रों को विगत तीन वर्ष से साईकिल का वितरण नहीं हो पा रहा था. प्रधानाअध्यापक द्वारा छात्रों को साईकिल वितरण का आश्वासन दिया गया, साथ ही जानकारी दी की यह वितरण विद्यालय परिसर में ही किया जायेगा और इसके लिए प्रत्येक छात्रों से 300 रुपये लेने की बात की गयी.

भीम पासवान चतरा,कान्हाचट्टी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की छठी आर्थिक गणना के लिए जिन परगणको को रखा गया उन परगणको ने अपनापैसा खर्च कर कार्य किया और कार्य किये हुए करीबन एक वर्ष हो गया.अत: सरकार क्या सोच रही उन्हें जल्द से जल्द मानदेय भुगतान करे

जिला चतरा से इंदु भुसन झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि घरेलू हिंसा की स्थिति दैनिया है स्वतन्त्रता प्राप्ति के पासचात महिलाओ के लिए कई क़ानून बनाए गए लेकिन ये सभी क़ानून के बाद भी सर्वेक्षण के तओरपर पाया गया की महिला सबसे अधिक कन्हि असुरक्षित है तो वो है उनका अपना घर ओर घर मे सुरक्षा प्रदान करने के लिए संसद द्वारा 2005 मे महिलाओ से हिंसा संबंधित नियम पारित किया गया, यदि घरेलू हिंसा के अंतर्गत कोई महिला का शारीरिक उत्पीड़न होता है इस नियम के द्वारा महिला हिंसा को रोकने ओर उसका रक्षा करना है

अनिता यादव,चतरा से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की कैसे पंचायत प्रतिनिधि के साथ घरेलू हिंसा होती है वह ये बताना चाहती है और उनका कहना है की जब वो मुख्या बनी तो उसे कही आने जाने नही दिया गया तथा उनका सारा काम उनके पति करते थे और इस क्रेआ से जुड़े और इस प्रसिक्षण के द्वारा इतने जागरूक हुए की वह अब अपने कार्य करने मे सक्षम है और वह अब कही भी आ जा सकती है.

अनिता यादव,चतरा से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की कैसे पंचायत प्रतिनिधि के साथ घरेलू हिंसा होती है वह ये बताना चाहती है और उनका कहना है की जब वो मुख्या बनी तो उसे कही आने जाने नही दिया गया तथा उनका सारा काम उनके पति करते थे और इस क्रेआ से जुड़े और इस प्रसिक्षण के द्वारा इतने जागरूक हुए की वह अब अपने कार्य करने मे सक्षम है और वह अब कही भी आ जा सकती है.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

चतरा से प्रियंका कुमारी जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की शिक्षा को ले कर सरकार ने बहुत सारे योजनाए बनाई है पर सारे योजना का पूर्ण लाभ किसी को नही मिल पा रहा है ,गाँव के गरीब बच्चे सही ढंग से शिक्षा को प्राप्त नही कर पा रहे हैं.इसमे कहीं ना कहीं शिक्षको का दोष है, अगर इन्होने साथ नही दिया तो कैसे कोई संस्था साथ दे सकते है, इसलिए इन्होने सभी शिक्षक एवं दलित परिवार के लोगो के लिए संदेश के रूप मे एक गीत प्रस्तुत कर रही है।