Transcript Unavailable.

जिला चतरा से पूनम देवी और आरती देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा अधिनियम में संस्था किस प्रकार से कार्य करती और महिला की सहायता कैसे किया जाए इस विषय में पूनम देवी बताती है की घरो के अंदर जो परिवार वालो के द्वारा किया जाता है उसे घरेलु हिंसा कहा जाता है।हिंसा के मुख्य चार रूप है।शारीरिक हिंसा,मौखिक हिंसा,यौनिक हिंसा और मानशिक हिंसा साथ ही आरती देवी बताती है की शारीरिक हिंसा वैसे हिंसा को कहते है जो परिवार वालो के द्वारा महिला के साथ मारपीट करना,चोट पहुचना आदि शारीरिक हिंसा में आता है।और ऐसी बाते करना जो मन को परेशान करता है लोगो के द्वारा गलत आरोप लगाना मानशिक हिंसा में आता है।या किसी महिला का बच्चा नहीं होता है और उसे ताने कसा जाता है।और किसी बच्चे की शिक्षा को ले कर बात किया जाता है ये सभी मानशिक हिंसा में आता है।आर्थिक हिंसा जो किसी महिला के हक़ को छीनना,उसके आजादी को रोकना,शादी में मिले गहने को छीन लेना या परिवार वालो के द्वारा स्वास्थ से सम्बंधित किसी प्रकार का इलाज नहीं कराना ये हिंसा आर्थिक हिंसा कहलाता है।यौनिक हिंसा किसी भी महिला को पति के द्वारा अपना सम्पति समझना उसे पर हक़ जताना उसके मर्जी के बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाना या किसी के मर्जी के बिना छूना ये सभी यौनिक हिंसा के दायरे में आता है।

जिला चतरा से पूनम देवी और आरती देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा अधिनियम में संस्था किस प्रकार से कार्य करती और महिला की सहायता कैसे किया जाए इस विषय में पूनम देवी बताती है की घरो के अंदर जो परिवार वालो के द्वारा किया जाता है उसे घरेलु हिंसा कहा जाता है।हिंसा के मुख्य चार रूप है।शारीरिक हिंसा,मौखिक हिंसा,यौनिक हिंसा और मानशिक हिंसा साथ ही आरती देवी बताती है की शारीरिक हिंसा वैसे हिंसा को कहते है जो परिवार वालो के द्वारा महिला के साथ मारपीट करना,चोट पहुचना आदि शारीरिक हिंसा में आता है।और ऐसी बाते करना जो मन को परेशान करता है लोगो के द्वारा गलत आरोप लगाना मानशिक हिंसा में आता है।या किसी महिला का बच्चा नहीं होता है और उसे ताने कसा जाता है।और किसी बच्चे की शिक्षा को ले कर बात किया जाता है ये सभी मानशिक हिंसा में आता है।आर्थिक हिंसा जो किसी महिला के हक़ को छीनना,उसके आजादी को रोकना,शादी में मिले गहने को छीन लेना या परिवार वालो के द्वारा स्वास्थ से सम्बंधित किसी प्रकार का इलाज नहीं कराना ये हिंसा आर्थिक हिंसा कहलाता है।यौनिक हिंसा किसी भी महिला को पति के द्वारा अपना सम्पति समझना उसे पर हक़ जताना उसके मर्जी के बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाना या किसी के मर्जी के बिना छूना ये सभी यौनिक हिंसा के दायरे में आता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चतरा से नामधारी साहू झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से सम्बंधित बहुत सी गल्तिया कि गई है, इन्होने कहा बहुत से ऐसे लोग है जिनका वोटर कार्ड तो है पर लिस्ट में नाम अंकित नही है, इन्होने ऐसी गलतियों को जल्द से जल्द सुधरने कि मांग कि है

चतरा:पिया कुमारी ने जिला चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया हैं.

चतरा: सुनीता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पर आधारित गीत सुनाया है.

चतरा: मुकेश कुमार चतरा जिले से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय के आम जनता के लिए ज्यादा शक्रिय दीखते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही अपने सरे वादे भूल जाते हैं. जब भी किसी हरमिं व्यक्ति को कोई प्रॉब्लम होता है और वे नेताओं के पास मदद के लिए जाते हैं तो उन्हे नेताओं द्वारा अनदेखी किया जाता है.

Transcript Unavailable.