अर्पणा बाड़ा कांके के सुकरूटु पंचायत ग्राम सुंदरनगर से, उन्होंने जानकारी दी है कि अभी रांची बहुत ठण्ड पड़ रही है और कांके में अभी 0 डिग्री हो गया है जिसे लोगों का जीवन अस्त वयस्त हो गया है। और इस ठण्ड के समय जो मानसिक रोगी,विछिप्त महिला या पुरुष तथा बुजुर्ग लोग है वो लोग खुले असमान में ठण्ड में रात गुजार रहे है।जो विछिप्त महिलाये है उनके साथ प्रतिदिन बलात्कार होता है। ऐसी स्थिति में एस डी ओ का काम है कि वो ऐसे विछिप्त महिलाओं या पुरुषों को सही जगहों पे ले जाये या खुच उपाय करे। या फिर पागलखाना में डाले। इस मामले में एस डी ओ से बातचीत हुई है जिसमे एस डी ओ ने कहा है कि हम इस पर करवाई कर रहे है। रांची एस डी ओ का फ़ोन नंबर है 9431701700. ऐसे विछिप्त महिलाओं को देखने पर एस डी ओ को फ़ोन कर के बतावे जिस से वे उन्हें थाना को सौपे और थाना उनको पागलखाना में डाले .
रांची: कांके, रांची से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि, इनके मोहल्ले में काफी दिनों से चापाकल खरब था जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि यहाँ के BDO ने मोहल्ले में एक चापाकल लगवाया जिससे यहाँ के लोगो के समक्ष जो पानी की समस्या थी उसका समाधान हो गया। BDO के इस पहल से मोहल्ले के लोग काफी खुश हैं।
Arpana Bara from Kanke block of Ranchi district called up to share with the listeners of JMR about the reasons why the women are victims of violence.
Arpana Bara from Kanke block of Ranchi district called up to inform the listeners of JMR about the arrest of Aparna Marandi on false allegations. She requested the listeners of JMR to protest against the injustice done.
Arpana Bara from Kanke block of Ranchi district called up to inform about event organised in the Information Bhawan on the topic of Violence against Women. Several organisation working on the same issue will participate, also share the experiences.
रांची: कांके रांची से अपर्णा बाड़ा ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर निशक्त बच्चों से सम्बंधित जानकारी दी है जिसमे उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड में निशक्त बच्चों यानि की विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के देखभाल के लिए 10-10 केयर गिवर नियुक्त किये गए हैं।इसके साथ ही फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ , समन्वयक आदि पदों पर भी लोगो की नियुक्ति की गई है। इसमें निशक्त बच्चो का जाँच प्रखंड में शिविर लगाकर किया जाता है और उनके उपयोग करने योग्य सामान वितरण किया जाता है साथ ही बच्चो को प्रशिक्षण दिया जाता है। यह कार्यक्रम समावेशी शिक्षा कि ओर से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि सभी को एक सामान शिक्षा मिले।
Arpana Bara from Kanke block of Ranchi district called up to inform the listeners of JMR about the violence against women, and how to safeguard oneself. She informed that the government have come up with a new law, Domestic Violence Law 205 under which the females can raise their voices. The proceedings of this law are free of cost and the lawyer would also charge very minimal.
Manoj Kumar from Kanke block of Ranchi district called up to request the conservation of wild birds. He said with the population, deforestation, and with the building of mobile towers the birds are becoming less in number. So he requested the forest department to look into the matter.
Transcript Unavailable.
रांची: मनोज कुमार ने कंकें रांची से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताय कि रांची-टाटा राष्ट्रीय राज्य मार्ग की स्थिति काफी ख़राब है। जिससे आय दिन दुर्घटना की आशंकाएँ बनी रहती हैइस सड़क से रोजाना मंत्रियों का आवागमन होता है इसके बावजूद भी इस पथ की स्थिति इतनी ख़राब है। सड़क पर इतने डस्ट है कि वाहन गुजरने से दुर तक कुछ दिखाई नही देता है। अत: सरकार से अनुरोध है कि इसका मरम्मत कराये ताकि यहाँ पर किसी अप्रिये घटना से बचा जा सके।