Transcript Unavailable.

दीपक कुमार सिंह,हजारीबाग से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि महिलाओ को ५०%आरक्षण मिलने सी उसे राजनीती में भागेदारी नहीं मिल सकती है,बहुत से मुख्या महिला,सरपंज तथा प्रमुख अध्य़क्ष बनी है वह यही बन कर रह गयी है क्योकि जादातर उनलोगो के काम उनके पति करते है क्योकि उन्हें उतनी जानकारी नही होती है जिस कारन वह अपने पति के जरिए ही काम करती है और जबतक खुद महिला अपने प्रति ससक्त नहीं होती तब तक उन्हें आरक्षण का औचित ही नहीं रह जाता है।

Transcript Unavailable.

जिला हजारीबाग के सदर प्रखंड से दीपक कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की महिलाओ को 50% आरक्षण दे देने से उन्हें राजनीती में भागीदारी नहीं मिल सकती है।बहुत सी महिलाए मुखिया,सरपंच,प्रमुख्य एवं जिला परिसद के अध्यक्ष बनी है पर वह मुखिया,सरपंच,प्रमुख्य जिला परिसद बन कर रह गई है क्योकि उनके कार्यो को उनके पति ही सँभालते है।और महिलाए अपनी विचारो के प्रति सतक नहीं रहती हैं।इसलिए जब तक महिलाए खुद में सक्षम नहीं रहती तब तक उन्हें आरक्षण नहीं देना चाहिए।इसका उदहारण पंचायतो में देखा जाता है महिला मुखिया का सारा निर्णय उनके पति सँभालते है उनका काम सिर्फ हस्ताक्षर करना रहता है। यदि महिलाए खुद अपने अधिकारो के प्रति सजग हो तभी उन्हें आरक्षण देने का उद्देश्य पूरा हो सकता है।

Transcript Unavailable.

जिला हजारीबाग के सदर प्रखंड से md हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की यातायात जाम होने से लोगो को काफी परेशानी होती है इस विषय पर थाना प्रभारी से बात किये तो उन्होने बताया की वे गिड्नेपिंग के केस में शहर से बहार आए है।जब वापस आते है तो इसकी जांच करेंगे साथ ही अधिकारियो ने भी इस विषय में बात करने से इंकार कर दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दीपक कुमार सिंह हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रास्ट्रीय और क्षेत्रीय दल अपनी अपनी रणनीति बना रहे है पर उन्होने इन पांच वर्षो में क्या झारखण्ड के मतदाताओ के साथ खासकर बेरोजगार मतदाताओ के साथ न्याय कर सके है झारखण्ड के गठन को 13 वर्ष हो गए पर जिस उद्देशय के लिए गठन किया गया था उस उद्देशय की पुर्ति नहीं हो पायी है क्योकि झारखण्ड में बेरोजगारी चरम सीमा पर है जितनी भी नियुक्ति प्रक्रिया हुई वह स्थानीयता और आरक्षण की निति पर अधर में रुकी हुई है रोजगार की तलाश में युवक और युवतियो द्वारा राज्य के बाहर पलायन किया जा रहा है इतने वर्षो में कोई भी राजनितिक दल और सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने में सफल नहीं हुए है तो नवयुवको द्वारा वोट के प्रति क्यो सजग रहेंगे।

जिला हज़ारीबाघ के सदर प्रखंड से दीपक कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पेजल स्वक्षता विभाग जन जागरण द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेजल एवं स्वक्षता जागरूकता सप्ताह इचाक प्रखंड में मनाया गया इस सवसर पर स्वक्षता रैली स्कूली बच्चो के द्वारा निकाला गया एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया इस कार्यशाला में निर्मल भारत के बारे में भी बताया गया।और साफ सफाई कि भी जानकारी दी इस रैली में जल सहिया ने भी भाग लिया।