जिला हजारीबाग के बडकागांव प्रखंड से अर्चना कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की आज गाँधी जयंती उन्होंने अच्छी तरह से मनाया।
Transcript Unavailable.
हजारीबाग: शांति आश्रम बड़कागाँव हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी को एक महिला श्रोता ने बताया कि उनके मोहल्ले में पानी जम जाने के कारण लोगो को काफी परेशानी होती है आने-जाने में इस सम्बन्ध लोगो ने नगर निगम से शिकायत भी की है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नही हुई.
हजारीबाग: जीरवा देवी ने शांति आश्रम बड़कागाँव हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उनके यहाँ वैसे लोगो के पास बीपीएल कार्ड है जो सुखी संपन्न है जबकि जो इसके असली हक़दार है उन्हें नही मिला है.जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हजारीबाग जिले के बद्कागावं से राजू कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की जंगल को बचाने को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं जिसमे झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलो के अलावे अन्य राज्यों के भी लोग शामिल हुए. इस कार्यशाला में ५०० लोगो की भीड़ जुटी हैं. बद्कागावं क्षेत्र के बादाम में यह कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं. इस कार्यक्रम में कई स्वमसेवी संस्थायों ने भाग लिया.
राजू कुमार जो की सिमरिया चतरा के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने हजारीबाग के बरकागाँव प्रखंड स्थित महुदा क्षेत्र से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि इस क्षेत्र की पहाड़ों में पिछले एक सप्ताह से आग लगी हुई है जिससे छोटे-छोटे जीव जंतु कीड़े-मकोड़े ,पौधे नष्ट हो रहे है. जिसके सीधा असर पर्यवारण पर पड़ रहा है.वे कहते हैं कि जहाँ एक ओर पहले से ही झारखण्ड में जंगल कम होते जा रहे वहीँ गर्मी के दिनों में आग के लग जाने से जंगलों को भारी नुकसान होत है.
Transcript Unavailable.