Transcript Unavailable.

जिला सरैकेला के राजनगर प्रखंड में विश्वजीत पात्र के द्वारा सभी छात्रों के बीच झारखण्ड मोबाइल वाणी का प्रशिक्षण दिया गया।

Transcript Unavailable.

विनोद कुमार राय जिला-सरायकेला खरसवां,प्रखंड-राजनगर ग्राम-सलगड़िया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ये किडनी पीड़ित है और अपना इलाज रविंद्रनाथ टैगोर अस्प्ताल में करवा रहे है और इन्हे noc बनाने के लिए झारखण्ड भेजा गया है साथ ही लाल कार्ड धारी है फिर भी झारखण्ड में noc बनाने में काफी समय लग रहा है इस तरह से रोगी को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए हरेक राज्य में इस तरह की बीमारियो के लिए काफी सुविधाये है.अत:झारखण्ड सरकार से अनुरोध करते है की इन्हे जल्द से जल्द NOC बनाकर दिया जाये जिससे इनके इलाज में सहूलियत हो सके.