Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

साधन सेन जिला दुमका प्रखंड रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की पिछले कई दिनो से हो रही भारी वर्षा के कारण किसान धान रोपणी के कार्य में जूट गए है.

साधन सेन जिला दुमका प्रखंड रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आज दुर्गमानी प्राथमिक विद्यालय परिसर में सहिया साथी सीमा मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमे सहियाओं के कार्यो की समीक्षा की गयी साथ ही जिन सहियाओं को साईकिल नहीं मिला है उनकी सूचि तैयार की गयी.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की बरसात के कारण सड़क पूरी तरह से कीचड़ में लीं हो गया है जिस से लोगो को आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है

Transcript Unavailable.

साधन सेन जिला दुमका प्रखंड रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गुरुवार रातभर हुई बारिश के कारण दुमका से शिवडी पथ के रानी बागान के पास डायवर्शन पुल टुट गया है जिससे शिवडी से कलकत्ता जाने वाली सड़क यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. उधर दूसरी तरफ भवनाथपुर से भाया बरमसिया पथ से दुमका जाने वाली सड़क भी जाम है जिससे रानेस्वर का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की लगातार हो रही बारिश से मसनजोर बांध का जल स्तर 6 फिट तक बढ़ गया है। डैम प्रबंधन द्वारा बताया गया यह अभी खतरे निशान से 21 निचे है।

दुमका: साधन सेन रानेश्वर प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दुमका क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है जिससे यहाँ के किसान काफी खुश है। लेकिन भारी बारिश होने के कारन लोगो के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।