दुमका,रानीश्वर से साधन से जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के राजबंध गाँव में पानी का अभाव हो गया है| वहां पर तालाब भी एक ही है जिसमे मवेशी और ग्रामीण स्नान करते है जिसके कारन वहां नहाने से शारीर में इन्फेक्शन हो रहा है|

Transcript Unavailable.

दुमका,रानीश्वर से साधन से जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रानीश्वर स्कूल मैदान में बन रहे स्टेडियम का कार्य चार साल से बंद है| स्टेडियम का जमीन विवाद उत्पन्न हो जाने से निर्माण कार्य रुक गया है|

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मध्य विद्यालय सुब्जोड़ा के प्रधानाध्यापिका अनीता मण्डल पदाधिकारी के आदेश के बावजूद अपना प्रभार स्कूल के वरियतम शिक्षक को नहीं सौपा है जिससे ग्रामीनो में काफी रोष है|

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि झारखण्ड के पूर्व उपमुख्य मंत्री सुधीर महतो के निधन से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शोक का लहर है| प्रखंड अध्यक्ष नकुल चन्द्र साहा,सचिव मो.नौशाद जी गहरा शोक जताया है|

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री सिबू सोरेन द्वारा रानेश्वर प्रखंड में २३ जनवरी को ५ ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 77.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस योजना से 133 गाँव के 76183 आबादी लाभान्वित होँगे। 74 किलोमीटर लम्बी इन योजनाओं की जल धारण क्षमता 2000 लीटर होगी इसमें ग्रामीण पेय जलापूर्ति के तहत लोगो को जल उपलब्ध होगा।