दुमका ,रानेस्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रंगालिया गावं में तिन चार चापाकल विगत कई दिनो से ख़राब है प्रखंड स्तर पर सूचित करने पर भी अभी तक चापाकल का मरम्मती नहीं हुआ जिससे लोगो को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है अत:प्रशाशन से अनुरोध है की लोगो की समस्याओ को दूर करे
Transcript Unavailable.
दुमका,रानीश्वर से साधन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि रानीश्वर थाने में वधु प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता मालती रविदास ने पति रंजीत रविदास पर मामला दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार शादी के बाद एक संतान का जन्म हुआ था जो मृत्यु हो गया था इसके बाद दुसरा संतान का जन्म नहीं हुआ है जिसके कारण उसके पति ने बाँझ कह कर प्रताड़ना करते रहा। 24 मार्च कि रात इसके पति आया और जान से मारने के नियत से मारपीट की, मारपीट से वो बेहोश होकर गिर पड़ी जब होश आया तब माथे पर खून का धब्बा पाया जो कि मामले के बाद उसके पति फरार हो गया है।
Transcript Unavailable.
जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की BSNL सेवा दो दिनो से ठप है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आचार संहिता लागु होने के बाद भी रानीश्वर प्रखंड के पंचायत भवन में मुख्य मंत्री द्वारा पेंशन से सम्बंधित होडिंग लगा हुवा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.