दुमका:प्रकाश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।
दुमका:प्रकाश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका: लखिन्दर मंडल मसलिया प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मसलिया प्रखंड अंतर्गत सिंदूरपर गांव में गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.इस गांव में लगभग सैकड़ो परिवार आदिवासी समुदाय के लोग है इस गांव में ग्राम स्वच्छता समिति द्वारा लगाया गया था लेकिन सभी ख़राब पड़े एक मात्र चापाकल है जिस पर गांव के पूरा परिवार निर्भर है।
दुमका: लखिन्दर मंडल मसलिया प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि दुमका लोक सभा में तो चुनाव संपन्न हो गया लेकिन लोगो के बीच चर्चा जारी है कि कौन सी पार्टी की जीत होगी। अब तो जो भी हो यह खुलासा तो आगामी १६ मई को ही हो पायेगी।
दुमका से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की दुमका के मसलिया के 94 बूथों पर मतदान शुरू।
दुमका,मसलिया से लखिन्दर मंडल मोबाइल वाणी के मध्य से ये बता रहे है कि मसलिया प्रखंड के बूथो पर कल मतदान होना है। इस मतदान को सही और सन्ति तरीके से करने के लिए पुलिस और मतदान कर्मी आज वह पहुच चुके है। सभी राजनितिक डालो के प्रतिनिधि सभी बूथो पर अपने एजेंट तैनात कर रहे है। साथ ही साथ घर घर जा कर लोगो को मत डालने के लिए प्रेरित भी कर रहे है।
दुमका:लखिन्दर मंडल ने मसलिया प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि टोन्गारा थाना क्षेत्र के कुमिरखला गाँव में आदिमजनजाति,पहाड़ी समुदाय एवं पिछड़ी आदि समुदाय मिलकर लगभग 100 परिवार हैं, यहाँ के लोगो को तिन किलोमीटर की दुरी तय करके मतदान करने जाना पड़ता है. इस गाँव में बिजली,पानी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है.
दुमका से लखींद्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की आज बाबूलाल मंडल मसलिया प्रखंड से होते हुए कई गांवो में जा कर वोट मांगे