Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसलिया दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दलदलिया मध्यविद्यालय में रसोइयों के आभाव में मध्यान भोजन विगत एक साल से बंद पड़ा है. स्कूल के पारा शिक्षक महेश झा ने बताया कि यहाँ के ग्रामीण पहले से कार्यरत रसोइयों को हटाकर नई रसोइयों का चयन करने की बात कर रहे हैं. विद्यालय में मध्यान भोजन बंद रहने से बच्चो की उपस्थिति काफी कम हो गई है.

लखीन्द्र मंडल दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की मसलिया प्रखंड थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय सुनीता अवस्थी को नौकरी का प्रलोभन दे कर पशिच्म बंगाल में बेचने का एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तो को हिरासत में लिया है

Transcript Unavailable.

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गोलपुर आंगनबाड़ी केंद्र का हालत दयनीय बनी हुई है करीबन दो वर्ष से सेविका का पद खली पड़ा है दो बार सभा भी की गयी पर कोई समाधान नहीं निकला।परिणाम यह है की बच्चो और गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा है अत:बाल विकास परियोजना पधाधिकारी इस पर ध्यान दे और जल्द से जल्द सेविका बहाल करे.

दुमका: लखिन्दर मंडल ने मसालिया दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि टोंगरा थाना में दरोगा द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकास में आया है जिसमे महिला ने बताया कि दरोगा हमेश अपने ड्राईवर के माध्यम से उसे बलाय जाता था जब ड्राईवर यह काम करने से माना किया तो उसे काम से निकल दिया।

Comments


जनार्दन महतो धनबाद,बाघमारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से JMV पर चल रहे लखिन्दर मंडल द्वारा दिए गए जानकारी की दरोगा ने किया महिला से अभद्र व्यवहार उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की उस क्षेत्र के थाने में महिला और सम्बंदित jmv के वोलयेंटियर को उस दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए या फिर एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो सीधे कोर्ट में केस करना चाहिए क्योकि अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाने से उस दरोगा का मनोबल इस प्रकार के अपराध को करने के लिए बढ़ेगा जिससे वह कोई अन्य महिला के साथ अभद्र वयवहार ना करे.अत:इसे रोकना जरुरी है.
Download | Get Embed Code

May 4, 2014, 3:42 p.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: DV   crea   int-TR   campaign   | Category: governance

Transcript Unavailable.

दुमका से लखीन्द्र मनडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की मसलिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लाश पाया गया जिसकी अभी तक पहचान नहीं की गई ह। लाश के गले के साथ अन्य जगहों पर भी काटने के निशान मिले है

Transcript Unavailable.