Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बोले दिल की बात कार्यकर्म में घर से दूर रहने वालो की कहानी पर अपनी राय देते है कि कुछ दिनो के लिए गोवा और पांडिचेरी में रहते थे और कुछ दिन के बाद 14 फ़रवरी को बेटी का जन्मदिन आया लेकिन कुछ मज़बूरी के कारन अपनी बेटी के जन्मदिन में शामिल नहीं हो सके वो दिन आज भी याद आती है।
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बाल कल्याण समिति की ओर से दुमका जिले में स्थित होटल में छापा मार कर पुलिस ने 6बाल मजदूरो से बाल मजदूरी कराने के जुर्म में दुकानदार पर मुकदमा दर्ज किया गया और मजदूरी कर रहे बच्चो को चाइल्ड होम जमशेदपुर नि:शुल्क शिक्षा के लिए भेजा गया।और यह भी बयत गया की नाबालिक बच्चो को पढाई के साथ-साथ रहने और खाना दिया जाएगा और गरीब परिवार वालो को जिला प्रशाशन की ओर से इंदिरा आवास वृधा पेंशन सहित सरकारी योजनाओ से लाभ दिलाने का प्रयाश किया जा रहा है।
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कल शाम से बरसात और बज्रपात से तीन लोगो की मौत हो गई।दो महिला बुरी तरह से जल गई जिन्हे बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में रेफर किया गया है।
शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दुमका में डायन के नाम पर आज भी महिलाओ का शोषण जारी है जिले के विभिन्न थानो में 10 केस इस तरह के दर्ज किये जाते है आज दुमका के मुफ्फसिल थाना में डायन का मामला दर्ज किया गया है मामला खिजुरिया का है मीणा देवी ने परिवारवाद का मामला दर्ज कराया है जिसमे उन्हें मारापीटा गया है अदालत के अनुसार उक्त लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.पुलिस के अनुसार छानबीन की जा रही है.डायन के नाम पर उन्हें मैला खिलाया जाता है,निर्वस्त्र गावं में घुमाया जाता है.कठोर कानून बनने के बावजूद भी आज समाज और कानून की तरफ से इसे रोकने में कोई खास पहल नहीं दिखती है.
शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चल रहे अभियान मै कुछ भी कर सकती हु के सम्बन्ध में कहते है की इस सीरियल में सीमा का जो किरदार है वह कम पढ़ी-लिखी है अगर वह आज के जमाने के अनुसार आधुनिक पढाई यानी की कम्प्यूटर की पढाई की रहती तो हो सकता वह घर से बाहर जाकर वह साईबर कैफे में अपनी बात साझा कर सकती थी.
जिला दुमका से शैलेनद्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नोनिहाट की एक महिला पुरे दस वर्ष के बाद अपने घर वापस आई लेकिन वह अपनी यादाश्त खो गई है।
जिला दुमका से शैलेनद्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मानव तस्करी एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है।यंहा के छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा के नाम पर और रोजगार के लिए महानगर जाते थे लेकिन अब शिक्षा के नाम पर केरल गए बच्चो के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।और उन्हें कई प्रकार से प्रताड़ित भी किया गया।केरल थाने में 89 बच्चे से साथ हुई दुर्व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज की या गया है।और 75 बच्चो का प्राथमिकी महगामा थाने में किया गया।
Comments
Transcript Unavailable.
June 19, 2014, 6:29 p.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: violence superstition women | Category: Social Issues->Witchhunting