कुंदन कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड की शिक्षा वयवस्था पर कहते है की राज्य के स्कुलो और कॉलेजो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो होती है पर बिना शिक्षक और मुलभुत सुविधाओ के गुणवत्तपूर्ण शिक्षा की बात नहीं की जा सकती।राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 13 वर्ष में मात्र 1100 शिक्षक की बहाली हुई है 230 प्लस 2 विद्यालयो में चार विषय के शिक्षक नहीं है 1232 अपग्रेड उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है राज्य में शिक्षा के अधिकार नियम का हाल भी खराब है सरकारी स्कूलो में बच्चो को किताबे नहीं मिलती गैर सरकारी स्कूलों में बीपीएल परिवार के बच्चो का नामांकन निर्धारित मापदंडो के अनुसार नहीं होता।
दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि काठीकुंद एक पहाड़ी इलाका है और पहाड़ी होने के कारण यहाँ पर प्रचुर मात्रा में पथल पाया जाता है।कुछ व्यापारी अपने स्वार्थ को लेकर इन पत्थरो को तोड़ कर बेच रहे जिसके कारन प्रकृति की शोभा ख़राब हो रही है।इस अवैध खननं को लेकर किसी भी तरह कि कानूनी करवाई नहीं हो रही है। अगर इसी तरह खननं होता रहा तो काठीकुंद की सुन्दरता मिट जाएगी। सर्कार इस पर कानूनी करवाई करे।
दुमका:बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि काठीकुंद के नव प्रथिमिक विद्यालय की शिक्षिका से अज्ञात लोगों ने रंगदारी की मांग की। शिक्षिका अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज कराई है और रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय को ताला लगा दिया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका: अवनीश कुमार ने काठीकुंद दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नारी पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है.
दुमका: अवनीश कुमार ने काठीकुंद दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नारी पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है.
दुमका:जीतेन्द्र कुमार काठीकुंड,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज के युवा वर्ग भारतीय सभ्यता को भूलकर पश्चमी सभ्यता को अपना रहे हैं जिससे अपनी देश की संस्कृति भंग हो रही है.अत:युवा अपनी संस्कृति का ख्याल रखें।
दुमका:जीतेन्द्र कुमार काठीकुंड,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि काठीकुंड प्रखंड में धार्मिक स्थलो पर जुवा खेलने की प्रवृति काफी बढ़ गई. जिससे आम लोगो पर गलत प्रभाव पड़ता है साथ ही पवित्र स्थान का गरिमा भंग होता है. अत: प्रशासन से अपील है कि इस तरह के कार्य करने वाले लोगो पर शिकंजा कसे.
दुमका:जीतेन्द्र कुमार काठीकुंड,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि काठीकुंड प्रखंड में बिजली की चोरी की समस्या काफी बढ़ गया जिससे बाकि लोगो को परेशानी होती है साथ ही सरकार को नुकसान होता है. अत: सरकार से अपील है कि बिजली चोरी पर रोक लगाये।