काठीकुंद दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में पानी की बहुत समस्या है गांव में 50 घरो पर एक चापाकल है जो 300 आबादी की जल आपूर्ति का एक मात्र साधन है लोग पेय जल के लिए नदी पर निर्भर है लोग नदी से पानी ला कर उपयोग कर रहे है। सरकार को चाहिए की एक और चापानल की व्यवस्था करे ताकि पानी की आपूर्ती सही ढंग से हो पाए।

Transcript Unavailable.

विनय कुमार भगत ने काठीकुंड, दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं हमारे यहाँ नाली जाम होने के कारन बदबू फ़ैल जाता है जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है। नाली तो बनी है लेकिन सफाई नही की जाती प्रशासन की ओर से. अत: प्रशासन से अपील है कि नाली साफ कराए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लखन पाल दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की केसरी गावं में अज्ञात लोगो ने एक लडको को चाकू मार कर की हत्या कर दिया।

लखन पाल दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की हमरो गावं में पत्नी ने पति शराब में जहर मिलाकर मार दिया।

Transcript Unavailable.

अवनीश कुमार काठीकुंद दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की काठीकुंद स्तिथ खादी ग्राम उद्योग भवन की हालत जर्जर हो चुकी है पिछले 10 वर्षो से यह प्रशासन की अनदेखी की मार सह रहा है। झारखण्ड कड़ी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष कुछ माह पूर्व यहाँ की सुरक्षा का जायजा लिया और चले गए उनकी कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरा और न ही तो इसकी सुरक्षा पर कोई कार्य हुआ। इन्होने कहा अगर प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो इस उद्योग से युवाओ को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।

काठीकुण्ड दुमका से अवनीश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.