पश्चिमी सिंघभुम,जमशेदपुर से सुरेश ड़ोगो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की मुसाबनी से हटा तक सड़क काफी ख़राब है. लगातार बारिश के कारण सड़क की हालत काफी ख़राब हो गयी है अत: सरकार से अनुरोध करते है की समस्या का समाधान जल्द हो.
पूर्वी सिंघभुम प्रखंड मुसावनी ग्राम चाकुलिया से जोगेन्द्रनाथ सोरेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मुसावनी प्रखंड में आंगनबाड़ी के द्वारा टीकाकरण लोगो को अच्छी तरह से किया जाता हैं और गर्ववती महिलाएं प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों में जाती हैं क्योंकी सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं साथ लोग सरकारी की स्वास्थ्य कार्ड बिमा का भी लाभ उठा रहे हैं.
पूर्वी सिंघ्भुम प्रखंड चाकुलिया थाना पंचायत जादूगोड़ा से सुरेश गंगो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके पंचायत में बिजली की बहुत समस्या हैं जिसकी सुधार की मांग सम्बंधित अधिकारीयों से करते हैं.