पूर्वी सिंघ्भुम:शेफाली महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रही है कि गाँव के जो सारी महिला पीडिता है इतने दिनों से जो इतने दिनों से जो अभियान चलाने के बाद महिलाएं यह सोचती है की एक महिला पंचायत होना चाहिए जो की सिंघ्भुम महिला ग्रामीण समिति के साथ होगा।और इसके सदस्य बनने के लिए वो लॊग आवेदन भर रही है। जो गाँव से केस आ रही है उसे वे देख रही है समझ रही है और मेरे ऑफिस तक ला रही है।और इस पर काम सीख रही है काम सिखने के बाद एक सप्ताह के बाद हम महिला पंचायत शुरू करेंगे।

काजल दास,पूर्वी सिंघभूम से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की वह एक नई महिला कार्यकर्त्ता है और वह घरेलु हिंसा के मुद्दे पर एक ट्रेनिंग दे रही हुँ और उनके साथ सचिव बैठी है जो अपने अनुभव के आधार पर कुछ बात बता रही है घरेलु हिंसा के मुद्दे पर. सचिव का कहना है की इस मुद्दे पर हमने गांव-गांव में इसका प्रसार किया तथा लोगो के अनुभव को लिए भी है तथा दिए भी है.

पुर्विसिंघ्भुम:काजल दास जो सिंघ्भुम जिला की महिला कार्यकर्ता है जो कि झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रही है कि उनके यहाँ घरेलु हिंसा पर एक बैठक हो रही है जिसमे कानून के अधिकार के बारे में बताया जा रहा है जो कि उनकी गाँव की मुखिया फुलमनी जी उन्होंने अपने अनुभव बाटें और यह बताया की मुखिया होने के पहले वो कुछ भी नहीं जानते थी की घरेलू हिंसा क्या है पर इस मीटिंग या ट्रेनिंग के माध्यम से जान सक रहे है और पहचान रहे है घरेलू हिंसा क्या होता है ? इसके बारे में जो गाँव घर की महिला को हम आज जागरूक कर रहे है।और पहचान करवा रहे है कि घरेलू हिंसा क्या क्या हो सकता है। और हम इसे पंचायत ग्राम सभा के अत्र से सुलझा रहे है और फुलमनी जी बताती है की इन्होने शराब को रोका है जब वो पंचायत प्रतिनिधि के रूप में चुनी गई तो इन्होने जज की सारी समस्या का जड़ है शराब जिसके वजह से घरेलू हिंसा होती रहती है, पिछड़ेपन का कारण भी शराब है। अब हम सारे ग्राम प्रतिनिधि, सहिया,मुखिया सभी कोई मिल कर सभा करते है और लोगो का भी हम आवाहन करते है कि इसमें शामिल हो।

जिला पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया प्रखंड से काजल दास ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही कुछ महिलाए से बात कर यह जानना चाहती है की घरेलु हिंसा क्या है तो एक महिला कल्याणी देवी अपनी दस्ता को बताती है की उनके पति के द्वारा उन्हें बहुत ही प्रताड़ित किया जाता है।12 वर्ष तक कोई बच्चा नहीं हुवा तो ससुराल वालो के द्वारा मारपीट किया जाता था

जिला पूर्व सिहभूम से झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से SHG महिला संगठन द्वारा प्रस्तुत गीत।

पूर्वी सिंघ्भुम,चाकुलिया काजल दास मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा से पिरित एक महिला से बात कर रही है जिनका नाम कल्याणी रवि दास है। वो बता रही है कि शादी के 12 साल तक उनको बच्चे इन्ही हुआ और इस बिच में उनके पति उनके साथ यौन हिंसा करते रहे। इतना ही नही उनको मारते पिटते भी थे और गाली गलौज भी करते थे। अतः वो कहना चाहती है कि अगर एक महिला अपने पति से ही सुरक्षित नही है तो फिर दुसरे से कैसे रह सकती है।

पूर्वी सिंघ्भुम,चाकुलिया से काजल दास मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला दिवस पर एक महिला से बात कर रही है जिनका नाम गिट्टी महतो है और वो बता रही है कि उनके पति उनके साथ मार पिट करते है,उनके साथ गली गलौग करते है। ये काम कर के पैसा कमाती है और वो उस पैसे को खर्च कर देते है। मतलब हर तरह से इनका अपना इनके पति के द्वारा किया जाता है।

Transcript Unavailable.

पूर्वी सिंघ्भुम,चाकुलिया से पानमानी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की इनके प्रखंड में शराब पिने वालो की संख्या दिनो दिन बढती जा रही है इसे यह एक बड़ा समस्या मानती है और प्रखंड के पधाधिकरियो से अनुरोध करती है की इस समस्या को दूर करे.

पूर्वीसिंहभूम:हिमांशु कुमार भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चाकुलिया प्रखंड में महिलाओं ने पंचायत की मुखिया पानमुनी किस्कू के नेतृत्व में पंचायत को नशामुक्त बनाने हेतु एक रैली निकली और पुरे गाँव का भ्रमण किया।