Transcript Unavailable.

हरना मेला में हर साल की भांति इस साल भी विशाल झूला का लगा हुआ है जिसके कारण श्रद्धालुओं एवं जो लोग भी मेला देखने आए हुए हैं इस जिले का मजा ले रहे हैं यह विशाल झूला होने के कारण एक ही साथ बहुत सारे लोगों को घुमा रहा है जिससे लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है बारी बारी से लोग इस झूले का मजा ले रहे हैं इतने गर्मियों के होने के कारण भी झूले का आनंद श्रद्धालु ले रहे हैं

पोटका प्रखंड के हर ना गांव में तीन-चार दिन से मेला लगा हुआ था यह मेला शिव भगवान की पूजा के शुभ अवसर पर किया जाता है इस मेले में मैं अभी उपस्थित हूं और मैं बहुत थक गया हूं क्योंकि इस मेले में बहुत ज्यादा घूमने के कारण थक गया हूं जिसके कारण अभी आइसक्रीम का मजा ले रहा हूं कहते हैं कि गर्मियों में मूंछ ठंडा हो जाए तो उसका मजा कुछ अलग ही होता है

पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पोटका प्रखंड के हारी ना गांव में हर साल की भांति इस साल भी एक मेले का आयोजन किया गया है यह मेले शिव भगवान की पूजा के शुभ अवसर पर लगाया जाता है इस मेले में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभुम के पोटका प्रखंड से धरनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पोटका प्रखंड स्थित चारि डेम से नहर निकाला गया है। उसी नहर के पानी से जमशेदपुर प्रखंड के दलदली पंचायत के सभी किसान भरपूर फायदा उठा रहे हैं तथा खेतों में पानी भर जाने से किसान ख़ुशी-ख़ुशी अपने खेतों में धान का पौधा लगा रहे हैं।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पूर्वीसिंघभुम जिले के जमशेदपुर से धरनी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दलदली पंचायत अंतर्गत गांव हार्माडीह में अभी तक शौचालय निर्माण कार्य नहीं हुआ है और न ही इस गांव में एक भी शौचालय है। इस गाँव के जनप्रतिनिधि इस गंभीर विषय पर ध्यान नही देते है।

पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से धरनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन बंद होने से परेशानी का खास असर उन छात्र-छात्रों में देखा जा रहा है जो रोजाना स्कूल और कॉलेज रेल से ही कम खर्च में आना-जाना करते हैं आज यदि छात्र बस या ऑटो से जाते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा पैसे और समय खर्च करना पड़ रहा है।इससे गरीब बच्चो का भविष्य अँधेरे में डूबता नजर आ रहा है। इसमें सुधर के लिए सरकार द्वारा कोई खास विकल्प लेने की जरुरत है ताकि छात्रों का भविष्य उजागर हो सके।