निरंजन सिंह गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की घरेलु हिंसा केवल पति-पत्नी के बिच ही नहीं होता है बल्कि सभी रिस्तो की गरिमा को लाँघ चूका है, इन्होने बताया इनके परोस में ही एक बुजुर्ग महिला को उनके ही बेटा और बहु ने घर से निकाल दिया, अब उस बूढी औरत का ये हाल है की उसे खाने के लिए भी दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है,ऐसा ही हाल गांव की कई बुजुर्ग का है

अशोक कुमार यादव,गोडा जिले के गोड्डा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा से सम्बंधित एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

जिला गोड्डा से निरंजन सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से होली की शुभकामना देते है।और यह सन्देश देते है की होली के शुभ अवसर पर शराब को महत्व ना दे।

जिला गोड्डा से सचिदा प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम यह सन्देश देते है कि आज होली उत्सव मनाते है लेकिन कुछ वयक्ति नशा करके गलत ढंग से इस त्योहार के उत्साह को ख़त्म कर देते है जो बिल्कुल गलत है अत:सभी को शांति से इस पर्व को मनाना चाहिए।

जिला गोड्डा से सचिदा प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जो भी रासन कार्ड बना है उसे ऑन लाईन किया गया है इसमें इसमें उपयुक्त महोदय का आदेश है कि पंचायत प्रतिनिधि मुखिया समिति एवं वार्ड का निगरानी कर पंचायत में जितने भी मृतु एवं बाहरी वयक्ति कि जाँच कर कार्ड वितरण करना है।लेकिन कुछ लोग फर्जी तरीके से इंटरनेट से बीपीएल कार्ड निकाल कर गलत रूप से गरीबो के बीच 25 रुपया पैसा लेकर वितरण कर रहे है।जो किसी भी कार्य का नहीं है। अत:इसे जल्द से जल्द रोका जाए।

जिला गोड्डा से निरंजन सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्रामीण क्षेत्र में बिजली एक समस्या बन गई है।

गोड्डा से निरंजन सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सरकार भी महिला के साथ हिंसा कर रही है। जो महिलाए आंगनबाड़ी में काम करती है उन्हें इतना भी पैसा नही मिलता जिससे वो अपना परिवार चला सके। यह हिंसा ही है जो उचित पैसा न दे के सरकार के तरफ से किया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

जिला गोड्डा से राजेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ब्लॉक में सरकारी कार्य जैसे-जाति अवासिये आय प्रमाण पत्र बनाने में दो रुपया लिए जाते है। और चार पांच दिनों तक दौड़ाया जाता है।

जिला गोड्डा से मोहमद मंजूर आलम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सदर अस्पताल में दवा के बदले पैसा लिया जाता है।